रायपुर, 26 जुलाई 2022। नेशनल हेराल्ड मामले मे काग्रेस की अतरिम अध्यक्ष सोनिया गाधी से ईडी की पूछताछ के विरोध मे छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर मे काग्रेस जमकर विरोध प्रदर्शन किया। विरोध प्रदर्शन कर रहे यूथ काग्रेस के कार्यकर्ताओ ने टिकरापारा पुजारी पार्क स्थित ईडी कार्यालय मे भाजपा कार्यालय का बोर्ड लगा दिया लगा दिया।
विरोध प्रदर्शन कर रहे यूथ काग्रेस के कार्यकर्ता ईडी कार्यालय की दीवारो पर चढ़ गए और उस पर भाजपा कार्यालय का स्टीकर लगा दिया। प्रदर्शनकारियो ने वहा एजेसी और भाजपा के खिलाफ नारेबाजी भी की। इस दौरान उन्होने कहा, एक केद्रीय एजेसी जिस तरह भाजपा के लिए काम कर रही है तो उसका कार्यालय भी भाजपा का ही कार्यालय है।
गाधी मैदान मे सत्याग्रह जारी
इस बीच प्रदेश काग्रेस की ओर से रायपुर के गाधी मैदान मे सत्याग्रह जारी है। महात्मा गाधी की प्रतिमा के पास बैठे काग्रेस नेता और कार्यकर्ता ईडी की कार्रवाई का विरोध कर रहे है। इस प्रदर्शन मे सभी वरिष्ठ पदाधिकारी शामिल है।
विधानसभा मे प्रश्नकाल खत्म होने के बाद प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम भी यहा आकर बैठ गए है। काग्रेस नेताओ का कहना है कि यह सत्याग्रह तब तक जारी रहेगा जब तक उनकी राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गाधी ईडी दफ्तर से बाहर नही चली जाती।
Check Also
मनेन्द्रगढ़@होटल हसदेव इन के संचालक ने मंत्री के पीए से हस्तक्षेप करा अतिक्रमण हटाने दो दिन का समय मांगा पर हटाया नहीं
Share होटल हसदेव इन अतिक्रमण मामला,गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने प्रशासन पर निष्कि्रयता का लगाया आरोप …