कोरबा@एक्टिवा हुई जलकर खाक

Share

कोरबा , 26 जुलाई 2022(घटती-घटना)। कोरबा में सुबह सड़क पर एक एक्टिवा में अचानक आग लग गई। इससे पहले कि फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंचती एक्टिवा जलकर खाक हो चुकी थी। बताया जा रहा है कि एक्टिवा सेकेंड हैंड खरीदी गई थी और पहले ही दिन युवक अपने दोस्त के साथ घूमने के लिए निकला था। इस दौरान जैसे ही गाड़ी को स्टार्ट किया गया, उसमें आग पकड़ ली। मामला कोतवाली क्षेत्र का है। इससे पहले कि फायर ब्रिगेड पहुंचती एक्टिवा जलकर खाक हो गई। जानकारी के मुताबिक, सर्वमंगला रोड निवासी अनवर खान अपने दोस्त इमामुद्दीन के साथ सुबह एक्टिवा से चाय पीने के लिए पुराने बस स्टैंड पहुंचा था। चाय पीने के बाद इमामुद्दीन ने एक्टिवा को स्टार्ट करने के लिए किक मारी। किक मारते ही एक्टिवा में अचानक आग लग गई। इससे पहले कि वह समझ पाते आग भड़क उठी। दुकान के पास खड़े लोगों ने पानी डालकर बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग की लपटें बढ़ती जा रही थीं। किक मारते ही एक्टिवा में आग लग गई। लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी, लेकिन उससे पहले ही एक्टिवा जलकर खाक हो गई। इमामुद्दीन ने बताया कि सोमवार को ही ट्रांसपोर्ट नगर स्थित ऑटो डील की दुकान से अनवर ने 40 हजार रुपए में एक्टिवा खरीदी थी। इसके बाद पहली बार ही ,इस पर घूमने निकले थे, लेकिन घटना घट गई। फिलहाल लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच इस संबंध में जानकारी जुटा रही है। एक्टिवा में आग लगने का कारण तकनीकी खराबी को बताया जा रहा है।


Share

Check Also

रायपुर@ पीएटी पीव्हीपीटी,पीईटी प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए आवेदन 17 से 21 के बीच

Share रायपुर,06अप्रैल 2025 (ए)। व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने शैक्षणिक सत्र 2025 के लिए पी.ए.टी. एवं …

Leave a Reply