Breaking News

कोरबा@छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के पांच दिवसीय हड़ताल प्रारंभ होने से सरकारी काम काज हुआ ठप्प

Share


सरकारी स्कूलों की पढाई भी हुई प्रभावित

कोरबा,25 जुलाई 2022 (घटती-घटना)। छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ने अपनी लंबित 2 सूत्रीय मांग 34त्न महंगाई भत्ता एवं सातवें वेतन के अनुरूप गृह भाड़ा भत्ता को लेकर जिला स्तरीय पांच दिवसीय हड़ताल को सोमवार से प्रारंभ किया गया । जिले में कार्यरत तमाम कर्मचारी अधिकारियों ने हड़ताल में शामिल होकर अपनी मांग पूरी करने के लिए आवाज बुलंद की है। इस हड़ताल को सभी शिक्षकों, शिक्षा विभाग से जुड़े अधिकारियों ने भी अपना समर्थन दिया है। सरकारी स्कूलों में ताला लग गया है। बच्चे स्कूल नहीं आ रहे तो मध्यान भोजन भी बंद किया गया है। कलेक्ट्रेट से लेकर तहसील, एसडीएम कार्यालय, नगर पालिक निगम के प्रशासनिक भवन साकेत,नगरीय निकायों, जनपद, जिला पंचायत सहित सभी सरकारी दफ्तरों में ताला लग गया । स्वास्थ्य कर्मी भी हड़ताल में चले गए । अधिकारी-कर्मचारियों ने इस आंदोलन को अपना सहयोग तो दिया है. साथ ही साथ संविदा में काम करने वाले लोगों का भी समर्थन हासिल किया गया है, जिससे वह भी काम पर नहीं गए। जो कर्मचारी काम पर गया उसे भी समर्थन का हवाला देकर धरना स्थल में लाया गया है। तानसेन चौक के निकट सैकड़ों की संख्या में अधिकारी कर्मचारी अपनी आवाज बुलंद किये हैं। हड़ताल की वजह से अपने कामकाज के संबंध में मुख्यालय पहुंचने वालों को खाली हाथ वापस लौटना पड़। विद्यालयों,कॉलेजों में प्रवेश का दौर भी चल रहा है, जिसमें प्रयास आवासीय विद्यालय के लिए प्रवेश हेतु 27 जुलाई के अंतिम तिथि तय की गई है। प्रवेश के सिलसिले में आवेदन लेकर पहुंचे विद्यार्थियों को वापस लौटना पड़ा। इसके अलावा जाति, निवास, आमदनी बनाने का काम भी ठप हो गया है। विद्यार्थियों को स्कूलों में इन प्रमाण पत्रों को प्रस्तुत करने की आवश्यकता है, लेकिन वह भी बैरंग लौटे । फेडरेशन ने कहा कि 5 दिनों में अगर मांग पूरी नहीं की गई तो आने वाले समय में इसे और भी उग्र किया जाएगा। जिला मुख्यालय में केआर डहरिया जिला संयोजक, जेपी खरे कार्यकारी संयोजक, तरुण राठौर महासचिव, प्यारेलाल चौधरी संरक्षक,ओम प्रकाश बघेल जिला प्रवक्ता, एसके द्विवेदी ,संतोष शुक्ला, रामचंद्र नामदेव, नित्यानंद यादव, मान सिंह राठिया, विनोद कुमार सांडे, हरीराम पटेल, नोहर चंद्रा, मुकुंद केशव उपाध्याय, तरुण प्रकाश वैष्णव, चंद्रशेखर शर्मा, बल्लभ दास वैष्णव, सर्व शिक्षक संघ के प्रदेश महासचिव विपिन यादव आदि नेतृत्व कर रहे हैं।


Share

Check Also

प्रेमनगर@ग्रामीण ने सचिव पर लगाए शासन की योजनाओं का लाभ नहीं दिलाने का आरोप

Share पंचायत सचिव साधु चरण साहू हो चुके है कार्य में लापरवाही बरतने में निलंबितप्रेमनगर,28 …

Leave a Reply