बैकुण्ठपुर@कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन का कलम बन्द काम बन्द महाआंदोलन शुरू

Share


-रवि सिंह-
बैकुण्ठपुर 25 जुलाई 2022 (घटती-घटना)। कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन जिला कोरिया इकाई द्वारा तृतीय चरण के निश्चित कालीन पांच दिवसीय कलम बन्द काम बन्द आंदोलन का प्रथम दिवस दिनांक 25.07.2022 को बैकुंठपुर के प्रेमाबाग प्रांगण में भारी संख्या में एकत्रित होकर किया गया जिसमें रैली दिनांक 29 जुलाई को बैकुंठपुर के प्रेमाबाग प्रांगण से कलेक्ट्रेट तक 10 हजार कर्मचारियों की संख्या में निकली जाएगी, कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के आंदोलन में लिपिक वर्गीय संघ,शिक्षक संघ,पटवारी संघ, भृत्य संघ, राजपत्रित अधिकारी संघ, वन कर्मचारी संघ,स्वास्थ्य कर्मचारी संघ,सचिव संघ,महिला एवं बाल विकास पर्यवेक्षक संघ, आरएमए एसोसियेशन, स्वास्थ्य संयोजक संघ, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी व निर्माण विभाग डिप्लोमा अभियंता संघ सम्मिलित हुए संभागीय उपाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह ने कहा कि यह हम सब की व्यक्तिगत लड़ाई है हमें डी ए एवं गृह भाड़ा भत्ता का नुक¸सान हो रहा है यह कर्मचारियों के अस्तित्व की लड़ाई है इसमें नुक¸सान सभी कर्मचारियों का हो रहा है आंदोलन को विफल करने हेतु पूरी ताकत से प्रयास किया जा रहा है लेकिन हमे इस आंदोलन को पूरी एकता से सफल करना है इस आंदोलन को अपना आंदोलन समझना है।
विदित हो की केंद्र अपने कर्मचारियों को 34 प्रतिशत महंगाई भत्ता दे रही है जबकि राज्य शासन 22 प्रतिशत दे रही है जो की अन्याय है और मौलिक अधिकार का हनन भी आज महंगाई अपने चरम पर पहुंच गई है लेकिन हमें 3 पूर्व का ही डी ए प्राप्त हो रहा है फेडरेशन के महासचिव विश्वास भगत व जिला संयोजक अशोक यादव ने कहा कि लगभग सभी राज्यों ने अपने के अपने कर्मचारियों के लिए 34 प्रतिशत महंगाई भत्ता की घोषणा की है किन्तु छत्तीसगढ़ राज्य ही घोषणा नहीं किया यह समझ से परे है जबकि बढ़ती हुई महंगाई का आकलन कर उसी अनुपात में डी ए देना नियम में एक अनिवार्य तत्व है फेडरेशन के उपाध्यक्ष ए पन्ना ने कहा कि आंदोलन का आज आगाज हो चुका है हमें पुरजोर तरीके से अपना विरोध प्रदर्शन करना है हम सफल होंगे, संरक्षक शंकर सुमन मिश्रा ने कहा कि द्वितीय एवं तृतीय चरण के आंदोलन के पश्चात भी हमारी मांगे पूर्ण नहीं हुई इस कारण हमें आज तृतीय चरण के आंदोलन हेतु बाध्य होना पड़ा यदि इसके पश्चात भी हमारी मांगे पूर्ण नहीं हुई तो हमें चतुर्थ चरण के आंदोलन हेतु बाध्य होना पड़ेगा।
25 जुलाई के आंदोलन में
संभागीय उपाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह,जिला संयोजक अशोक यादव,जिला महासचिव विश्वास भगत, संरक्षक शंकर सुमन मिश्रा,अध्यक्ष राजपत्रित अधिकारी संघ डाक्टर एस के मिश्रा,जिला अध्यक्ष सचिव संघ शिवलाल रजवाड़े,अनिल दुबे,प्रांतीय कार्यकारिणी सचिव उपाध्यक्ष सादिर खान,संभागीय वन कर्मचारी संघ पवन रूपोलीहा,तहसील अध्यक्ष बैकुंठपुर रामसाय रजवाड़े,जिला अध्यक्ष फेडरेशन आर पी मिश्रा,जिला उपाध्यक्ष फेडरेशन ए पन्ना,जिला कार्यकारिणी संजय सिंह,लिपिक संघ जिला अध्यक्ष के जेड उस्मानी, सादिक खान,अध्यक्ष पटवारी संघ भरत यादव, पटवारी तहसील अध्यक्ष संजय सूर्यवंशी,जिला अध्यक्ष आर एम ए स्वास्थ्य संघ परमेश्वर रजवाड़े,संभागीय अध्यक्ष स्वास्थ्य संयोजक संघ अमृतलाल टुंडे, डाक्टर सुधांशु गुप्ता ,अध्यक्ष लिपिक संघ धीरज सिंह बघेल,पंकज पांडेय,मीडिया प्रभारी मो नय्यर अंसारी,महिला बाल विकास पर्यवेक्षक संघ रेणु जायसवाल ,शैलेश खाखा, भृत्य संघ से संदीप सिंह ,शैलेश सिंह,ब्लाक अध्यक्ष सोनहत रवि पांडेय,मेरी लूसी बड़ा,आशा भगत,ज्योति नेताम, शुशिला सिंह, रंजीत सिंह,अध्यक्ष शिक्षक संघ समोद कुमार दुबे,डाक्टर नायक,दशरथ सिंह, राजस्व निरीक्षक संघ मुकेश सिंह, योगेश गुप्ता, तारा मरावी, किरण दुबे, कीर्ति वर्मा,छाया पांडेय, बाबू नाथ कुशवाहा आदि भारी संख्या में कर्मचारी कलम बन्द काम बन्द कर हड़ताल में सम्मिलित हुए।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply