बीजापुर@भरी बारिश के बीच माओवादियो का उत्पात,जिओ केबल बिछाने के कार्य मे लगे तीन वाहनो को किया आग के हवाले

Share


बीजापुर, 25 जुलाई 2022। जिले मे एक ओर जहा बारिश ने कोहराम मचा रखा है, बारिश के इस कोहराम के बीच माओवादियो ने जमकर उत्पात मचाते हुए बीजापुर गगालूर मार्ग पर स्थित पदेड़ा के पास तीन वाहनो मे आगजनी की घटना को अजाम देते हुए मजदूरो के साथ मारपीट की घटना को अजाम दिया है, इस घटना के बाद क्षेत्र मे दहशत का माहौल व्याप्त हो गया है ।
मिली जानकारी के अनुसार शाम 5 बजे के आसपास पदेडा के पास जिओ केबल बिछाने के कार्य मे लगे एक जेसीबी और दो पिकअप वाहनो को आग के हवाले कर दिया है । वही इस कार्य मे लगे मजदूरो के साथ मारपीट कीये जाने की खबर भी है , मार पीट किये जाने के बाद मजदूरो को छोड़ दिया गया है ।


Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply