खेत मे हुआ क्रैश
पुणे, 25 जुलाई 2022। महाराष्ट्र के पुणे मे आज एक विमान हादसे का शिकार हो गया। विमान की खेत मे क्रैश लैडिग होने से प्लेन बुरी तरह छतिग्रस्त हो कर दो टुकड़ो मे बट गया। हालाकि इस घटना मे महिला पायलट को ज्यादा चोट नही आई है। बताया जा रहा है कि ये विमान सिगल सीटर था। विमान मे तकनीकी खराबी की आशका जताई जा रही है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि विमान हादसा इदापुर तहसील के कदबनवाड़ी मे हुआ है। पुलिस ने बताया कि ट्रेनी विमान एक निजी विमानन स्कूल का है। विमान ने पुणे के बारामती हवाई अड्डे से उड़ान भरी थी।
घायल पायलट अस्पताल मे भर्ती
प्लेन चला रही 22 वर्षीय महिला पायलट जिसका नाम भावना राठौड़ है, को थोड़ी बहुत चोट लगी है। महिला पायलट को अस्पताल मे भर्ती कराया गया है।
Check Also
इंदौर,@एडिशन डीसीपी डिजिटल अरेस्ट होते-होते बचे
Share इंदौर,25 नवम्बर 2024 (ए)। मध्य प्रदेश के इंदौर में क्राइम ब्रांच के एडिशनल डीसीपी …