बीजापुर, 24 जुलाई 2022। छत्तीसगढ़ के अधिकारी-कर्मचारियो के सोमवार को शुरू हो रहे पाच दिवसीय आदोलन को नक्सलियो का भी समर्थन मिल गया है. माओवादियो के दण्डकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी ने पर्चा जारी इस आदोलन को समर्थन दिया है.
कमेटी के प्रवक्ता विकल्प ने पर्चे मे कहा है कि छत्तीसगढ़ अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन के आह्वान आगामी 25 से 29 जुलाई तक के पाच दिनी “कलम बद काम बद हड़ताल का पुरजोर समर्थन करती है. साथ ही फेडरेशन के 75 सदस्य सगठनो के सभी 5 लाख कर्मचारियो और अधिकारियो का आह्वान करती है कि वे अपने महगाई भत्ता और भाड़ा भत्ता हासिल करने उक्त हड़ताल मे बढ़-चढ़कर हिस्सा ले।
बता दे कि छत्तीसगढ़ के अधिकारी-कर्मचारियो मे प्रशासनिक अव्यवस्था को लेकर आक्रोश है. जिसे लेकर अधिकारी-कर्मचारी सगठनो की तरफ से काम बद करने का ऐलान कर दिया गया है. इस दौरान कर्मचारी कामकाज बद रखेगे. उनका ये आदोलन लबित महगाई और गृह भत्ता को लागू करवाने की माग को लेकर है. ये आदोलन पूरे प्रदेश मे होगा, जिससे आम आदमी की परेशानी भी बढ़ेगी.
