बिलासपुर@फिर से मडराने लगा डायरिया का खतरा

Share

निगम की उदासीनता से लोगो की जान खतरे मे


बिलासपुर,24 जुलाई 2022।
बिलासपुर वैसे तोछत्तीसगढ़ का दूसरा सबसे बड़ा शहर है और लगातार स्मार्ट सिटी का रूप लेता जा रहा है,, लेकिन शहर के निचले इलाको मे आज भी गन्दे पेयजल समेत अनेक तरह की समस्याए मौजूद है इतना ही नही नालियो से गुजरती पेयजल की पाइप लाइन जानलेवा बीमारियो को आमत्रित करती नजर आती है बिलासपुर नगर निगम के अतर्गत आने वाले वार्ड क्रमाक 25 क्राति कुमार भारतीय नगर के मिनीमाता नगर मे एक बार फिर डायरिया का खतरा पैदा होता नजर आ रहा है. नाली और पेयजल की समस्या से जूझते वार्ड वासी 6 माह पूर्व भी डायरिया से जूझ चुके है.
लेकिन बावजूद इसके नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग का अमला अभी भी सतर्क नही नजर आ रहा है वार्ड के इस इलाके मे ना तो बेहतर पेयजल की व्यवस्था है और ना ही पक्की नालियो की. थोड़ी सी बरसात के साथ ही नालियो का गदा पानी घरो मे घुस रहा है और यहा के रहवासी नाली से होकर गुजरती पेयजल पाइपलाइन से पानी लेकर पीने को मजबूर नजर आ रहे है.. वार्ड वासियो की माने तो वार्ड पार्षद भी समस्याओ को लेकर उदासीन नजर आते है वही मौके पर पहुचने वाले अधिकारी सिर्फ आश्वासन देकर निकल जाते है और दोबारा वार्ड मे झाकने तक की जहमत नही उठाते है.. इस वजह से क्षेत्र मे रहने वाले सैकड़ो परिवार डायरिया के खतरे के बीच अपना जीवन यापन करने को मजबूर है।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply