सरकार की बढ़ी टेशन,दहशत मे लोग
नई दिल्ली, 24 जुलाई 2022। देश मे कोरोना का कहर अभी तक थमा नही कि एक और वायरस ने डराना शुरू कर दिया है. कोरोना के बढ़ते सक्रमण के बीच दिल्ली मे मकीपॉक्स का पहला मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि मरीज मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज मे भर्ती है।
हैरानी वाली बात ये है कि 31 वर्षीय इस सक्रमित का कोई यात्रा इतिहास नही है. बताया जाता है कि बुखार और त्वचा के घावो के बाद मरीज को अस्पताल मे भर्ती कराया गया था। भारत मे इस बीमारी का यह चौथा मामला है।
एक प्रतिष्ठित मीडिया मे आधिकारिक सूत्रो के हवाले प्रकाशित खबर के मुताबिक, वह व्यक्ति हाल ही मे हिमाचल प्रदेश के मनाली मे एक पार्टी मे शामिल होकर दिल्ली लौटा था. फि़लहाल इस मामले की पुष्टि ने सरकार की टेशन बढ़ा दी है.
पश्चिमी दिल्ली के रहने वाले व्यक्ति को करीब तीन दिन पहले यहा के मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल मे मकीपॉक्स के लक्षण दिखने के बाद भर्ती कराया गया था। सक्रमित के नमूने को शनिवार को नेशनल इस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी (एनआईवी) पुणे भेजा गया था, जहाँ जाच के बाद यह सैम्पल पॉजिटिव पाया गया. फि़लहाल मरीज की सपर्क ट्रेसिग प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।