छपरा@अवैध पटाखा फैक्ट्री मे हुआ धमाका,

Share


3 लोगो की मौत,इलाके मे मचा हडकप


छपरा, 24 जुलाई 2022।
बिहार के छपरा मे एक घर मे हुए जोरदार ब्लास्ट से 3 लोगो की जान चली गई. वहीँ अचानक हए धमाके से इलाके मे हडकप मच गया. वही कई लोगो के घायल होने की भी खबर है. घायलो को मलबे से बाहर निकालकर ईलाज के लिए अस्पताल मे भर्ती किया गया. वही बताया जा रहा है कि बिल्डिग मे अवैध रूप से पटाखा बनाने का काम होता था. ब्लास्ट होने का कारण अभी तक सामने नही आया है. वही पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर पहुची और तत्काल राहत और बचाव टीम के द्वारा आग मे झुलसे लोगो को बाहर निकालने का काम जारी है.
मिली जानकारी के अनुसार ये धमाका खोदाईबाग गाव निवासी मोहम्मद रेयाजू मिया के घर मे हुआ है. ग्रामीणो के अनुसार रेयाजू मिया आतिशबाजी के लिए पटाखे बनाता है, वह शादी-विवाह सहित अन्य खुशी के मौके पर आतिशबाजी के लिए पटाखे बेचता है, लेकिन रविवार को हुए विस्फोट से अनुमान लगाया जा रहा है कि रियाजुल मिया के घर मे काफी शक्तिशाली विस्फोटक तैयार किया गया था. जिसकी वजह से धमाका हुआ है. धमाके मे घर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. साथ ही तीन लोगो की मौत हो गई. फि़लहाल पुलिस पूरे मामले की जाच मे जुट गई है।


Share

Check Also

बेगूसराय@ अपराधियों ने घर में घुसकर लड़की पर फें का तेजाब

Share बेगूसराय,06 अप्रैल 2025 (ए)। बिहार में एक लड़की पर तेजाब से हमला कर अपराधियों …

Leave a Reply