-रवि सिंह-
बैकुण्ठपुर 24 जुलाई 2022(घटती-घटना)। सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया कि वेस्ट चिरमिरी ब्रांच काफी सुर्खियों में बनी हुई है बताया जाता है कि उक्त बैंक का ब्रांच मैनेजर एवं हल्दीबाड़ी के दो दलाल के बीच बड़ी साठ गांठ से एसईसीएल श्रमिकों के नाम पर कई करोड़ रुपए लोन की निकासी की गई है जिसमें हितग्राही से 10 से 15 प्रतिशत की दलाली दलालों के माध्यम से बैंक मैनेजर वसूली करवा रहा है, लोन लेने हेतु यदि श्रमिक या हितग्राही सीधे बैंक मैनेजर से संपर्क करता है तो उनके द्वारा उसे लोन देने से सीधे मना कर दिया जाता है उसी दौरान वही बैंक के इर्द-गिर्द घूम रहे दोनों दलाल उनसे संपर्क करते है दलाल और श्रमिक के बीच लेन देन का सौदा होता है फिर कुछ दिन में लोन स्वीकृत कर उसके खाते में डाल दिया जाता है इस तरह से बैंक मैनेजर और दलालों के बीच श्रमिकों के लूटने का नया कारनामा सेंट्रल बैंक की शाखा वेस्ट चिरमिरी में किया जा रहा है।
विदित हो कि सेंट्रल बैंक के जीएम ऑफिस ब्रांच को सेंट्रल बैंक वेस्ट चिरमिरी ब्रांच में मर्ज कर दिया गया है, इसमें जीएम ऑफिस के बैंक मैनेजर को ही सेंट्रल बैंक वेस्ट चिरमिरी का बैंक मैनेजर बनाया गया है मिली जानकारी के अनुसार जीएम ऑफिस में भी इस ब्रांच मैनेजर द्वारा काफी भ्रष्टाचार किया गया है जिसकी शिकायत रीजनल मैनेजर सहित अन्य अधिकारियों से की गई थी किंतु ऊंची पकड़ और रीजनल ऑफिस के उच्चाधिकारियों की सेटिंग से इनका कोई बाल बांका नहीं कर पा रहा है जिस कारण श्रमिकों और लोन देने वाले हितग्राहियों का इस बैंक मैनेजर द्वारा लगातार उगाही किया जा रहा है हल्दीबाड़ी के एक जनरल स्टोर का संचालक को फुल टाइम बैंक में बैठे देखा जा सकता है बैंक में लगे कैमरे की यदि बारीकी से जांच की जाए तो स्पष्ट हो जाएगा कि बैंक मैनेजर और उन दलालों के बीच किस तरह की सेटिंग है आखिर क्या वजह है कि जनरल स्टोर का संचालक पूरे मां के पूरे समय बैंक में बैंक मैनेजर के पास बने उसके केबिन में में बैठकर गुपचुप बातें करते रहता है भरी गर्मी में उसके बिन में ऐसी भी नहीं है नहीं कूलर की व्यवस्था की गई है उसके बाद भी इनका ऐसा कौन सा गंभीर मामला है जो गुपचुप तरीके से उस केबिन में अंजाम दिया जा रहा है और फाइलों में हस्ताक्षर होते रहता है सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार देर रात बैंक मैनेजर के घर में उस दलाल और उसके चेलों के साथ पार्टी होती है जो चर्चा का विषय बना हुआ है।
विगत 2 दिन पूर्व इसी बैंक मैनेजर की कार के कांच को तोड़कर पैसे निकासी की संदिग्ध चोरी की घटना चर्चा का विषय बनी हुई है सूत्रों कि यदि माने तो पिछले चार-पांच दिन से उन दोनों दलालों से ब्रांच मैनेजर का कुछ विवाद हुआ है जिसको लेकर बड़ी कहासुनी होना बताया जा रहा है बताया यह भी जा रहा है कि कहीं ना कहीं उस कार में घटित घटना में उन दोनों दलालों के हाथ होने की पूरी संभावना है यदि जिम्मेदार पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से विवेचना करें तो मामले के बढ़े विस्फोटक खुलासे होंगे, बाहर हाल स्थिति जो भी हो उक्त बैंक मैनेजर की पदस्थापना से लेकर अभी तक स्वीकृत यदि हम ऋणों की बात करें और जिम्मेदार विभाग बारीकी से जांच करें तो दलाल और बैंक मैनेजर के काले कारनामे कि एक लंबी फेहरिस्त का खुलासा होगा देखना यह है की पौड़ी पुलिस इस मामले को कितनी गंभीरता से लेती है?
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …