सूरजपुर 24 जुलाई 2022 (घटती-घटना)। दिनांक 07.07.2022 को बाजारपारा रामानुजनगर निवासी मोहम्मद इसराइल खान ने थाना सूरजपुर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि 7 जुलाई के दोपहर 2 बजे स्टेट बैंक सूरजपुर से 2 लाख रूपये नगद निकाल कर एक रुमाल में लपेटकर अपने मोटरसाइकिल की डिक्की में रखकर लेकर जा रहा था एवं कुछ समय के लिए घोषाल फोटो कॉपी में कुरियर हेतु लिफाफा लेने के लिए मोटरसाइकिल को रोड किनारे खड़ा कर दुकान में गया उसी समय 2 अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा मोटरसाइकिल की डिक्की का ताला तोड़कर उसमें रखे 2 लाख रूपये को चोरी कर भाग गये। मामले की रिपोर्ट पर थाना सूरजपुर में अपराध क्रमांक 305/22 धारा 379 भादसं के तहत मामला पंजीबद्व किया गया।
घटना की सूचना पर पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू के द्वारा मामले में त्वरित संज्ञान लेते हुए एसडीओपी सूरजपुर गीता वाघवानी को आवश्यक निर्देश देकर एक पुलिस टीम गठित की गई जिसमें थाना प्रभारी सूरजपुर प्रकाश राठौर, एसआई संतोष सिंह, एएसआई हीरालाल साहू, प्रधान आरक्षक मोहम्मद तालिब शेख, हरेंद्र सिंह आरक्षक लक्ष्मीनारायण मिर्रे, राम कुमार नायक, अखिलेश पांडे, हरिशंकर सिंह, रौशन सिंह, महिला आरक्षक गोमेश्वरी राज को शामिल किया गया। गठित की गई पुलिस टीम के द्वारा घटनास्थल से सीसीटीव्ही फुटेज इकट्ठा कर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ए.के.जोशी के मार्गदर्शन में अज्ञात आरोपियों की पतासाजी हेतु अपनी सूझबूझ का प्रयोग करते हुये पतासाजी शुरू किया। पुलिस टीम के अथक और निरंतर प्रयास के बाद पता चला कि रायगढ़ जिला के कापू थाना स्थित ग्राम कंडरजा विजयनगर के सुनील नट एवं बाबू नट उर्फ पप्पू सिंह नट के द्वारा घटना दिनांक को प्रार्थी मोहम्मद इसराइल खान के मोटर साइकिल की डिक्की को तोड़कर 2 लाख रूपये चोरी करना पाए जाने पर पुलिस टीम के द्वारा अत्यंत दुरस्थ परिस्थितियों में आरोपियों की पतासाजी कर दोनों आरोपियों को घेराबंदी कर पकड़ा। पूछताछ पर आरोपियों ने पहले तो पुलिस को गुमराह करने का प्रयास किया जिनसे हिकमत अमली से पूछताछ करने पर आरोपियों ने घटना को अंजाम देना स्वीकार किया। आरोपियों के कब्जे से 1 लाख 10 हजार रूपये नगद एवं घटना में प्रयुक्त स्पेंडर मोटर सायकल जप्त कर आरोपी बाबु नट उर्फ पप्पू सिंह नट पिता आनंद राम उम्र 28 वर्ष निवासी विजयनगर कण्डरजा पटनापारा थाना कापू, जिला रायगढ़ एवं सुनील नट पिता कैलाश नट उम्र 27 वर्ष ग्राम विजयनगर कण्डरजा लीमटिकरा, थाना कापू, जिला रायगढ़ को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के द्वारा खर्च किए गए रकम के संबंध में बारीकी से पूछताछ की जा रही है।
गठित पुलिस टीम के द्वारा अथक प्रयास कर आरोपियों की गिरफ्तारी एवं चोरी की गई मशरूका की बरामदगी की गई है पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू के द्वारा गठित पुलिस टीम को बधाई दी है। पुलिस के द्वारा स्थानीय सोनी मोबाईल के संचालक राजेन्द्र सोनी उर्फ बाबु के द्वारा अपने प्रतिष्ठान के बाहर सीसीटीव्ही कैमरा लगाने पर उन्हें सम्मानित किया गया और सभी व्यापारिक प्रतिष्ठानों से अपने-अपने प्रतिष्ठान के बाहर भी सीसीटीव्ही कैमरा लगाने का अपील किया है।
Check Also
जगदलपुर@ नक्सली संगठन ने फोर्स पर लगाए गंभीर आरोप
Share कहा…दो ग्रामीणों की पुलिस ने हत्या की…जगदलपुर,13 नवम्बर 2024 (ए)। नक्सल प्रभावित बस्तर के …