सूरजपुर@आज से सूरजपुर जिले में सभी शासकीय संस्थान हो जाएंगे ठप्प

Share

सूरजपुर 24 जुलाई 2022(घटती-घटना)। मंहगाई भत्ता व गृह भाड़ा भत्ता की मांग को लेकर छ. ग. कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के बैनर तले 25 जुलाई से 29 जुलाई तक आयोजित काम बंद कलम बंद आंदोलन के सफल संचालन हेतु फेडरेशन की जिला स्तरीय बैठक गढ़ कलेवा सूरजपुर में नवनियुक्त जिला संयोजक अनिल मिश्रा की उपस्थिति में आहूत की गई।
बैठक में उपस्थित विभिन्न संघो के जिलाध्यक्षों व पदाधिकारियों ने जिले के सभी विकासखण्डों में आंदोलन संचालन समिति का गठन किया,आंदोलनरत कर्मचारियों का धरना स्थल ओड़गी में दुर्गा पंडाल ,सूरजपुर में रंगमंच मैदान,प्रेमनगर,रामनुजनगर और भैयाथान में जनपद पंचायत के समीप तथा प्रतापपुर में सामुदायिक भवन निर्धारित किया गया।कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के जिला संयोजक अनिल मिश्रा ने बताया कि प्रांतीय संयोजक कमल वर्मा की अगुवाई में आयोजित हड़ताल में सूरजपुर जिले के विभिन्न विभागों से समस्त संघों के आंदोलन में जाने से सूरजपुर जिले की प्रशासनिक व्यवस्था ठप्प हो जाएगी,स्कूलों समेत सभी कार्यालयों में पूर्णतः तालाबंदी होगी, बैठक में फेडरेशन में उप संयोजक सचिन त्रिपाठी, राम भगत शिवहरे ,दयानंद चौबे ,संजय त्रिपाठी ,योगेश्वर प्रसाद ,इकबाल अंसारी ,दीपक झा ,महेंद्र सिंह ,ओम कुमार गुप्ता, राजकुमार सिंह ,संदीप गुप्ता ,राकेश शुक्ला ,राधेश्याम साहू ,संजय त्रिपाठी ,दीपक गोयल, एवं अन्य के संगठनों के जिला अध्यक्ष सम्मिलित थे।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply