अम्बिकापुर@कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन का हड़ताल आज से,सरकारी दफ्तर, स्कूल चिकित्सालय पर पड़ेगा असर

Share

अम्बिकापुर 24 जुलाई 2022 (घटती-घटना)। छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन जिला सरगुजा के द्वारा विशाल धरना प्रदर्शन दिनांक 25 से 29 जुलाई तक महंगाई भत्ता एवं गृह भाड़ा भत्ता को लेकर पूरा प्रदेश के कर्मचारी अधिकारी आंदोलन पर चले गए। सरकारी दफ्तर, स्कूल चिकित्सालय सभी बंद रहेंगे। हड़ताल को सफल बनाने के लिए पदाधिकारी ब्लॉक जिला एवं प्रदेश स्तर पर लगातार दौरा कर रहे हैं। तथा सभी कर्मचारी अधिकारी द्वारा सामूहिक अवकाश का आवेदन जमा कर दिया गया है। फेडरेशन द्वारा अपनी 2 सूत्री मांगों को लेकर विगत 2 वर्षों से सरकार का ध्यान आकृष्ट कराने के बावजूद सरकार अपने कर्मचारी के महंगाई भत्ता गृह भाड़ा भत्ता स्वीकृत नहीं किया गया जिससे पूरे कर्मचारी अधिकारी में आक्रोश व्याप्त है दूसरी तरफ सरकार ने अपने विधायक मंत्रियों के वेतन भत्ता दोगुनी कर लिया। प्रत्येक कर्मचारियों को 3000 से लेकर 15000 प्रतिमाह आर्थिक क्षति हो रही है, शासन द्वारा पूर्व के दे महंगाई भत्ते का एरियर का भुगतान नहीं किया गया है जिससे कर्मचारियों को डेढ़ लाख से तीन लाख का नुकसान उठाना पड़ रहा है ,छत्तीसगढ़ राज्य वन संपदा खनिज संपदा से परिपूर्ण होने के होते हुए भी अपनी कर्मचारियों के महंगाई भत्ता जैसे छोटी मांगों को पूरा नहीं कर पा रही है जबकि झारखंड, बिहार, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश, हरियाणा जैसे कई राज्यों ने अपने कर्मचारियों को केंद्र के समान 34त्न महंगाई भत्ता प्रदान कर दिया है फेडरेशन ने आह्वान किया है कि 25/07/ 22 को प्रातः 11:00 बजे कलेक्ट्रेट ब्रांच एसबीआई शाखा अंबिकापुर के सामने धरना प्रदर्शन किया जाएगा, साथियों से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने की अपील की जा रही है इस आंदोलन को सफल बनाने में सभी संगठनों के प्रांतीय पदाधिकारी जिला अध्यक्ष सचिव एवं सदस्यों ने प्रमुख भूमिका निभाई है साथ ही 29 जुलाई को सभी विकास खंडों के कर्मचारी अधिकारी जिला मुख्यालय में एकत्रित होंगे जिला स्तर पर विशाल रैली निकालकर माननीय मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर के माध्यम से ज्ञापन सौंपा जाएगा।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply