- 25 जुलाई सोमवार को होगा जिला रोजगार कार्यालय मनेन्द्रगढ़ का घेराव
-रवि सिंह-
बैकुण्ठपुर 23 जुलाई 2022(घटती-घटना)। भारतीय जनता युवा मोर्चा छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष श्री अमित साहू के निर्देश पर समूचे छत्तीसगढ़ के प्रत्येक जिला के सभी विधानसभाओं में रोजगार एवं बेरोजगारी भत्ता के मुद्दे को लेकर एसडीएम कार्यालयों का घेराव किया जा रहा है। इसी तारतम्य में कोरिया जिला के तीनों विधानसभाओं में भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला कोरिया के जिलाध्यक्ष श्री अंचल किशोर राजवाड़े के नेतृत्व में एसडीएम कार्यालयों का उग्र प्रदर्शन कर कांग्रेस सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर घेराव कार्यक्रम सम्पन्न हुआ, बैकुंठपुर विधानसभा के बैकुंठपुर एसडीएम कार्यालय में दिनांक-19 जुलाई मंगलवार को, भरतपुर-सोनहत विधानसभा के सोनहत एसडीएम कार्यालय का घेराव 20 जुलाई बुधवार को एवं मनेन्द्रगढ़ विधानसभा के सोनहत एसडीएम कार्यालय का घेराव 22 जुलाई शुक्रवार को भाजयुमो के कार्यकर्त्ताओं के द्वारा ऐतिहासिक आंदोलन किया गया। भाजयुमो जिला अध्यक्ष श्री अंचल राजवाड़े ने प्रदेश कार्यसमिति सदस्यों/जिला पदाधिकारियों/जिला कार्यसमिति सदस्यों और बैकुंठपुर विधानसभा के 6 मंडल (बैकुंठपुर, शिवपुर-चरचा,बचरा-पोंड़ी,सलका, कूड़ेली,पटना) भरतपुर-सोनहत विधानसभा के सात मंडल (हसदेव,सोनहत, जनकपुर,कुँवारपुर, कोटाडोल,केल्हारी,नागपुर) मनेंद्रगढ़ विधानसभा के तीन मंडल (मनेंद्रगढ़, खडगवा, चिरमिरी के मंडल अध्यक्ष एवं उनकी पूरी टीम को सफल कार्यक्रम के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित किया है। जिलाध्यक्ष श्री राजवाड़े ने बैकुंठपुर विधानसभा, भरतपुर-सोनहत विधानसभा एवं मनेन्द्रगढ़ विधानसभा के वरिष्ठ नेताओं, भाजपा कार्यकर्त्ताओं एवं बैकुंठपुर विधानसभा के कार्यक्रम प्रभारी (सत्यम साहू,हितेश सिंह,रंजन शर्मा),भरतपुर सोनहत प्रभारी (हर्षल गुप्ता,शारदा प्रसाद,प्रखर गुप्ता,जितेंद्र यादव), मनेन्द्रगढ़ प्रभारी (सुशील सिंह,मनोज शुक्ला,कोमल पटेल) को उक्त तीनों एसडीएम कार्यालय घेराव के सफल आयोजन में सहयोग प्रदान करने के लिए एवं पूर्ण समर्पण भाव के साथ कार्य करने के लिए धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया है।
सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप- भाजयुमो जिलाध्यक्ष अंचल किशोर राजवाड़े ने कांग्रेस सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए कहा कि 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने छत्तीसगढ़ के बेरोजगार युवाओं से घोषणा पत्र के माध्यम से वादा किया था कि सत्ता में आने के बाद बेरोजगार युवाओं को 25 सौ रुपए बेरोजगारी भत्ता एवं 1 लाख युवाओं को रोजगार मिलेगा,इस निकम्मी सरकार का कार्यकाल 42 माह पूर्ण हो गए किंतु आज तक कोरिया जिला सहित छत्तीसगढ़ के किसी भी बेरोजगार युवा को ना तो एक रुपये बेरोजगारी भत्ता मिला और ना ही किसी को रोजगार। जल्द बेरोजगारी भत्ता एवं रोजगार न मिलने की स्थिति में भाजयुमो जिला अध्यक्ष श्री अंचल राजवाड़े ने जिला प्रशासन को पूरे जिलेभर में उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी है।
रोजगार एवं बेरोजगारी भत्ता के विषय को लेकर ऊर्जा भरने का काम किया
भाजयुमो के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं सरगुजा संभाग के प्रभारी चिंटू राजपाल ने तीनों विधानसभाओं के एसडीएम कार्यालय के घेराव में शामिल होकर युवाओं के बीच में रोजगार एवं बेरोजगारी भत्ता के विषय को लेकर ऊर्जा भरने का काम किया, इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष श्री राजपाल ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार के खिलाफ जमकर विरोध किया,उन्होंने भुपेश सरकार को पूर्ण रूप से युवा विरोधी सरकार बताया है।
युवाओं को धर्म अंतरित किया जा रहा है, जो पूर्णतः अन्यायपूर्ण
भाजपा संगठन के जिला प्रभारी श्री प्रबल प्रताप सिंह जूदेव ने कांग्रेसी सरकार को माफियाओं की सरकार, उद्योगपतियों की सरकार बताया है, उन्होंने कहा कि कांग्रेस के कार्यकाल में युवाओं को धर्म अंतरित किया जा रहा है, जो पूर्णतः अन्यायपूर्ण है।
वर्तमान सरकार ने युवा बेरोजगार युवाओं का भविष्य हाशिए पर रख दिया
भारतीय जनता पार्टी जिला कोरिया के जिला अध्यक्ष श्री कृष्णबिहारी जायसवाल ने कांग्रेस सरकार पर हल्ला बोलते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी के शासनकाल में बेरोजगार युवाओं को अच्छी शिक्षा एवं रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने का काम किया गया किंतु वर्तमान सरकार ने युवा बेरोजगार युवाओं का भविष्य हाशिए पर रख दिया है।
भाजपा ने 15 साला में प्रदेश को बहुत कुछ दिया
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं डॉ रमन सिंह के शासनकाल में कैबिनेट मंत्री रहे श्री भैयालाल राजवाड़े ने कहा कि 15 साल हमारी भी सरकार थी लेकिन 15 सालों में एम्स, आई.आई.टी, आई.आई.एम जैसे बड़े इंस्टिट्यूट डॉ. रमन सिंह जी के कार्यकाल में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकाल में खुले. युवाओं को रोजगार की दृष्टि में सुनहरे अवसर मिले,वर्तमान की कांग्रेस सरकार युवाओं को लेकर जरा सी भी गंभीर नहीं है, युवाओं के साथ खिलवाड़ कर रही है।
महिला विरोधी सरकार
सोनहत एसडीएम कार्यालय घेराव के दौरान भरतपुर सोनहत की पूर्व विधायक एवं पूर्व संसदीय सचिव श्रीमती चम्पादेवी पावले ने वर्तमान सरकार को युवा, किसान, महिला विरोधी सरकार का आरोप लगाते हुए कहा कि भूपेश सरकार अपने किए वादों से मुकर रही है और यहां का पैसा अपने आकाओं के पास पहुंचाने का काम कर रही है।
यह पूर्णतः किसान विरोधी सरकार है
खड़गवां में एसडीएम कार्यालय घेराव के दौरान भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक श्याम बिहारी जायसवाल ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि इन 4 वर्षों से कांग्रेस सरकार माफियाओं की सरकार है, यह पूर्णतः किसान विरोधी सरकार है, राज्य सरकार किसानों के साथ बहुत ही अन्याय कर रही है, इन्हें खाद उर्वरक नहीं दे पा रही है, युवाओं को बेरोजगारी भत्ता और रोजगार उपलब्ध नहीं करा पा रही है,भूपेश की कांग्रेस पार्टी अपने सभी वायदों पर पूरी तरह फेल है।
युवाओं से शराब बेचवाने व गोबर उठवाने का काम
भाजयुमो प्रदेश महामंत्री श्री रितेश गुप्ता ने कहा कि वर्तमान कांग्रेस सरकार युवाओं से शराब बेचवाने और गोबर उठवाने का काम कर रही है । रोजगार उपलब्ध कराने में यह सरकार फेल है।
कांग्रेस सरकार पर भ्रष्टाचारी होने का आरोप
इस दौरान पूर्व विधायक श्री दीपक पटेल ने कांग्रेस सरकार पर भ्रष्टाचारी होने का आरोप लगाते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है वर्तमान सरकार से सभी वर्ग परेशान हैं। बताना लाजमी है कि तीनों विधानसभा में शानदार सफल प्रदर्शन के लिए जिला संगठन प्रभारी श्री प्रबल प्रताप सिंह जूदेव एवं सहप्रभारी श्री प्रशांत सिंह ठाकुर ने युवा मोर्चा की टीम को बधाई, शुभकामना व शाबाशी दिया है।