अम्बिकापुर@दो वर्ष से नाबालिग लड़की का शारीरिक शोषण करने वाला आरोपी गिरफ्तार

Share

अम्बिकापुर 23 जुलाई 2022 (घटती-घटना)। ग्राम बासेन निवासी प्रार्थी के द्वारा थाना उदयपुर आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसकी नाबालिग बेटी घर से बिना बताए कहीं चली गई है। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए तत्काल अपराध कायम कर विवेचना मे लिया गया। एसपी भावना गुप्ता द्वारा टीम गठित कर प्रकरण में आरोपी की पता तलाश करने हेतु दिशा निर्देश दिए गए थे। इसी क्रम मे थाना प्रभारी उदयपुर धीरेन्द्र नाथ दुबे एवं पुलिस टीम के द्वारा आरोपी के पता तलाश एवं गिरफ़्तारी हेतु प्रयास किया जा रहा था, दौरान जाँच विवेचना पता चला की उक्त बालिका को गांव का ही रवि एक्का बहला-फुसलाकर ले गया है । तत्काल आरोपी के घर की घेराबंदी की गई, और आरोपी के घर से ही बालिका को बरामद किया गया, महिला अधिकारी के द्वारा पूछताछ करने पर नाबालिग बालिका द्वारा बताया गया कि उक्त आरोपी के द्वारा विगत 2 वर्षों से बहला-फुसलाकर शारीरिक शोषण किया जा रहा था, आरोपी के द्वारा घटना कारित करना स्वीकार किया गया, जो आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा गया है। सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी उप निरीक्षक धीरेंद्र नाथ दुबे, सहायक उप निरीक्षक रविंद्र प्रताप सिंह ,महिला आरक्षक सुनीति रजवाड़े, आरक्षक देव नारायण सिंह, अजय शर्मा नगर सैनिक अपीकेश्वर दास शामिल रहे।


Share

Check Also

रायपुर@ पीएटी पीव्हीपीटी,पीईटी प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए आवेदन 17 से 21 के बीच

Share रायपुर,06अप्रैल 2025 (ए)। व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने शैक्षणिक सत्र 2025 के लिए पी.ए.टी. एवं …

Leave a Reply