अम्बिकापुर@अंबिकापुर में संचालित शिशु मंगलम हॉस्पिटल बना नवजात शिशुभक्षी हॉस्पिटलःअभय नारायण पांडे

Share

अम्बिकापुर 23 जुलाई 2022 (घटती-घटना)। पिछले कुछ दिनों पूर्व अभय नारायण पांडे के पोते की मौत शिशु मंगलम हॉस्पिटल अंबिकापुर में हो गई थी, इसकी शिकायत श्री पांडे ने कलेक्टर से लेकर स्वास्थ्य मंत्री एवं मुख्यमंत्री एवं पुलिस थाने तक में की है।
शिशु मंगलम के ब्यवस्थापक डीडी तिवारी कथित डॉक्टर अमन के द्वारा संचालित हो रहा है ये हॉस्पिटल! जहां मासूमों के मौत का चल रहा है गंदा धंधा! डी डी तिवारी को मै डेथ डेवलोपर, मानता हूं। जिसने ले लिया मेरे पोते की जान! मामला ऐसा हुआ कि डॉक्टर किरण और राजेश भजगवली ने, अपने भजगवली हॉस्पिटल में, दिनांक 5 जुलाई 2022 को ऑपरेशन से मेरे स्वस्थ पोते का जन्म कराया! फिर कमीशन के रूप में, धन कमाने की चाहत में,नवजात शिशु को शिशु मंगलम हॉस्पिटल में रेफर कर दिया ! जहां ब्यवस्थापक डी डी तिवारी और कथित डॉक्टर अमन ने नवजात को बेंटीलेटर पर रखकर, इलाज के नाम पर सिर्फ धन वसूली करते हुए दिनांक 10 जुलाई 2022 को मासूम बच्चे का रात्री लगभग 7 से 8 बजे तक जान ले लिया! दरिंदगी और बेशर्मी की हद तो तब हो गई? जब मृत मासूम को रात्री 11बजे के बाद भी बेंटीलेटर पर रखकर उसे जीवित होना बताकर ईलाज करना बता दिया ??
श्री पाण्डेय ने शासन प्रशासन से मांग किया है कि इन दोनों हॉस्पिटल यानी मेडिकल कॉलेज में सेवा दे रहे किरण भजगावली एवं राजेश भजगावाली के भजगावली नर्सिंग होम एवं शिशु मंगलम हॉस्पिटल के द्वारा मेरे पोते को मिलजुल कर मार डाला गया है उसकी निष्पक्ष जांच कर कार्यवाही किया जावे जिससे ऐसे शिशुभक्षी अस्पतालों से नवजात शिशुओं की रक्षा हो सके।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply