ड्यूटी जा रहे शिक्षक की सजगता से टला बड़ा हादसा,मामला वन परिक्षेत्र उदयपुर का
अम्बिकापुर/उदयपुर 23 जुलाई 2022 (घटती-घटना)। वन परिक्षेत्र उदयपुर अंतर्गत आने वाले केदमा सर्किल अंतर्गत ग्राम सितकालो रेण नदी पुल के समीप बिजली करंट से एक 10 वर्षीय भालू एक बकरा की मौत हो गई है । शनिवार की सुबह 7ः30 बजे के करीब सितकालो रेण नदी पुल के बगल में स्थित 11 केवीए खंबे का इंसुलेटर भ्रष्ट हो गया जिससे पोल के अर्थ वायर में करंट आ गया तथा करंट आसपास के पूरे जमीन में फैल गया इस दौरान जंगल में विचरण कर रहा एक बकरा उसकी चपेट में आ गया और तेजी से जलने लगा वहीं पर एक भालू भी पहुंचा जो कि जमीन में फैले करंट की चपेट में आने से मौके पर ही भालू व बकरा दोनों ने दम तोड़ दिया। सुबह सुबह स्कूल जा रहे एक शिक्षक ने घटना की सूचना स्थानीय एवं प्रशासन के लोगों को दी तथा वन अमला को भी इसकी सूचना दी गई। विद्युत सप्लाई को कुन्नी सब स्टेशन से बंद कराया गया । तत्पश्चात वन अमला उप वन क्षेत्रपाल विनय सिंह के नेतृत्व में मौके पर पहुंचा। भालू व बकरा को पंचनामा पश्चात उदयपुर नर्सरी लाया गया। एसडीओ बिजेंद्र सिंह एवं रेंजर सपना मुखर्जी की मौजूदगी में भालू के शव का पशु चिकित्सक द्वारा पोस्टमार्टम किया गया तथा विधिवत अंतिम संस्कार किया गया। बिजली करंट से अधजले बकरा को उसके मालिक कैलासो मझवार की सुपुर्दगी में दे दिया गया। यहां यह भी उल्लेख करना जरूरी है कि एक शिक्षक की सजगता से शनिवार को बड़ा हादसा होते-होते टल गया क्योंकि सुबह सुबह ग्रामीण अपने मवेशियों को लेकर जंगल की ओर चराने जाते हैं शिक्षक द्वारा घटनास्थल पर रुक कर लोगों को सूचना देकर तथा आने जाने वालों को उधर जाने से मना करके नेक कार्य किया गया। वरना 11 केवीए तार के चपेट में आकर जानवरों के साथ साथ मनुष्य भी हादसे के शिकार हो सकते थे। उक्त कार्यवाही के दौरान वनरक्षक बूधसाय राजवाड़े, प्रवीण शर्मा, इग्नेस बेक, सहिस कपूर सक्रिय रहे।