रायपुर@सदन मे माननीयो के वेतन और भत्ते मे वृद्धि का विधेयक पारित

Share


रायपुर , 22 जुलाई 2022। विधानसभा मे अनुपूरक बजट पर चर्चा हुई है। इसमे समवेत स्वर मे विधायको के वेतन और भत्ते मे बढ़ोतरी करने की घोषणा की गई है। पहले 95 हजार प्रतिमाह विधायको को वेतन मिलता था। अब उसमे बढ़ोतरी कर 1.60 हजार प्रतिमाह कर दिया गया है। विधायको के चिकित्सा और टेलीफोन भत्ते मे 5-5 हजार की वृद्धि की गई है। विधानसभा सत्र के बीच मुख्यमत्री भूपेश ने कैबिनेट की आपात बैठक बुलाई है। ये बैठक विधानसभा परिसर मे की जाएगी। माना जा रहा है कि मीटिग मे 2 सशोधन विधेयक को भी मजूरी मिल सकती है। प्रक्रिया के तहत सशोधन विधेयक से पूर्व चर्चा होना लाज़मी है।
अकबर ने विपक्षी आरोप के बाद सदन से ही वन अफसर को किया सस्पेड- बिलासपुर वन मडल मे हो रही गड़बड़ी को लेकर सदन मे नेता प्रतिपक्ष धरम लाल कौशिक ने आवाज उठाई। श्रमिको के भुगतान को लेकर गड़बड़ी के मामले मे वन मत्री अकबर से प्रश्न पूछा, जिसका जवाब देते हुए वन मत्री ने सदन से ही एक अधिकारी को सस्पेड कर दिया। साथ ही इस मामले मे अन्य अधिकारियो के खिलाफ जाच के आदेश दिए है।


Share

Check Also

एमसीबी@खड़गवां और चिरमिरी में जेडीएस सामान्य सभा की बैठक संपन्न

Share खर्च पर हुई आपत्ति तो मंत्री ने जांच के दिए निर्देश।तीन साल से निःशुल्क …

Leave a Reply