उदयपुर 21 जुलाई 2022 (घटती-घटना)। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उदयपुर में महारक्तदान अभियान के तहत बुधवार को रक्तदान शिविर का आयोजन बीएमओ डॉक्टर एआर जयंत के मार्गदर्शन और डॉ दीपक गुप्ता लैब टेक्नीशियन अशोक पुरकैत, रविंद्र सिंह सुनील कुजुर के नेतृत्व में किया गया ।
स्वेच्छा से रक्तदान करने वाले लोगों का बीपी, शुगर, हीमोग्लोबिन ब्लड ग्रुप की जांच तथा अन्य परीक्षण किया गया। परीक्षण करने के बाद विभिन्न विभागों एवं पत्रकार, शारदा महिला मंडल की सदस्यों सहित 50 लोगों द्वारा महारक्तदान अभियान में रक्तदान किया गया।
शिक्षा, पंचायत, राजस्व, वन डाक, पुलिस और बिजली विभाग, के साथ पत्रकार और महिला मंडल के सदस्यों द्वारा रक्तदान किया गया। शारदा महिला मंडल के सदस्यों द्वारा रक्तदान कर रहे लोगों को जूस पिलाया गया।
स्वास्थ्य विभाग के सदस्यों द्वारा रक्त दान किए गए रक्त को संग्रहित कर एक-एक कर ब्लड बैंक कंटेनर में रखा गया। संग्रहित रक्त को अधिकारियों के मार्गदर्शन में मेडिकल कॉलेज अंबिकापुर में जमा किया गया।
रक्तदान शिविर का जायजा लेने एसडीएम अनिकेत साहू पहुंचे जहां उन्होंने अधिक से अधिक लोगों को रक्तदान करने की अपील भी किया इस दौरान नायब तहसीलदार रवि भोजवानी तथा काफी संख्या में आरआई एवं पटवारी भी मौके पर उपस्थित रहे।
रक्तदान करने वालों में थाना प्रभारी उदयपुर धीरेंद्र नाथ दुबे भी शामिल रहे। पत्रकारों की ओर से क्रांति कुमार रावत ने रक्तदान किया, इससे पहले भी इनके द्वारा 38 बार रक्तदान किया जा चुका है।
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने कहा ब्लॉक में ऐसी रक्तदान शिविर होने से ब्लड की कमी नहीं होगी और अनेक गंभीर मरीजों की जान समय पर रक्त चढ़ाकर बचाया जा सकता है।
चर्चा के दौरान उदयपुर एसडीएम अनिकेत साहू ने रक्तदान के फायदे बताये तथा अधिक से अधिक लोगों को रक्तदान करने की अपील की। उन्होंने यह भी कहा कि सड़क दुर्घटना के मरीजों एवं गंभीर बीमारी से पीडç¸त मरीज जिनको रक्त की अत्यंत आवश्यकता रहती है ऐसे मरीजों को तत्काल ब्लड बैंक से ब्लड मिल जाने से उनकी जान बचाई जा सकती है।
रक्तदान करने वालों में राकेश पाथे, पूनम भगत, अनिमेष शुक्ला धनेश्वर राम, संतोष कुमार, मरत सिंह मनीष गोस्वामी, पीतांबर सिंह, कुलदीप सिंह, अरविंद ध्रव, आशीष कुमार, नितेश कुमार, रामानंद शर्मा शिव शंकर अग्रवाल, राकेश धुर्वे, कामेश्वर, शिव भजन, लोकपाल, शिव सिंह, रुपेंद्र, अशोक कुमार गोपाल यादव नवीन कौशलनाथ सत्यम मायाराम धीवर वंदना यादव कौशल यादव देवपति राम रवि क्रांति रावत बेंजामिन तिर्की रवि पटेल रोशन गुप्ता शिव गुप्ता अनुराग शुक्ला धीरेंद्र नाथ दुबे निखिल शर्मा सविता गुप्ता आदित्य सिंह हेमेंद्र पैकरा, नीता भगत सुनीता पटेल सुरेंद्र सुफल तथा अन्य लोग शामिल रहे।
कार्यक्रम को सफल बनाने में बीईओ संजीव तिवारी, सीएचसी उदयपुर के डॉक्टर योगेंद्र पैकरा सिस्टर निमिता, प्रीति पैकरा बीपीएम भानेश तथा अन्य स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा
Check Also
प्रेमनगर@ग्रामीण ने सचिव पर लगाए शासन की योजनाओं का लाभ नहीं दिलाने का आरोप
Share पंचायत सचिव साधु चरण साहू हो चुके है कार्य में लापरवाही बरतने में निलंबितप्रेमनगर,28 …