कुसमी@सहायक शिक्षक फेडरेशन संघ नें क्यों दी एसडीएम को एक दिवसीय सामूहिक अवकाश पर जाने की सूचना

Share


-उपेश सिन्हा-
कुसमी,, 20 जुलार्ई 2022(घटती-घटना)। छत्तीसगढ सहायक शिक्षक फेडरेशन प्रांतीय ईकाई के आवहन पर कुसमी ब्लाक के सहायक शिक्षक फेडरेशन के शिक्षक एक दीवसीय सामुहिक अवकाश पारे जाने की जानकारी ज्ञापन के जरिये एसडीएम कुसमी को दी, दरसल जानकारी के मुताबिक शिक्षक संघ के द्वारा समय समय पर अपनी एक सुत्रीय मांग वेतन विंसगति को लेकर आंदोलन करता रहा है और अब फिर 22 जुलाई को राजधानी रायपुर में विधानसभा घेराव कर अपनी मांगो को लेकर आंदोलन करने वाला है जिसकी जानकारी एसडीएम को ज्ञापन के जरिये सहायक शिक्षक फेडरेशन संघ के शिक्षको के द्वारा दिया गया है,ज्ञापन सौपने के कार्यक्रम में हरकेश भारती,धिरेन्द्र सिंह,अविनाश सिंह,सुनिल गुप्ता, योगेन्द्र सिंह ,अनिल कुमार गुप्ता सहित अन्य शिक्षक शामिल रहे ।


Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply