रियल लाइफ के हीरो हैं ये कॉमेडियंस, आंसू छिपाकर दूसरों को हंसाने में हैं माहिर

Share

एंटरटेनमेंट डेस्क, मुंबई 20 जुलाई 2022। कई बार जब उदासी घेरती है तो मन बदलने के लिए अक्सर लोग कॉमेडी फिल्म या शो देखना पसंद करते हैं। कॉमेडी किरदारों के डायलॉग, अंदाज और एक्टिंग आखिर हंसने को मजबूर जो कर देती है। मगर, क्या आपको पता है कि स्टेज और पर्दे पर आपको हंसाने के लिए जीतोड़ मेहनत करने वाले किरदार कई बार खुद दुख के सागर में गोते लगा रहे होते हैं! मगर, अपना गम वह स्टेज के पीछे छोड़कर लोगों को पेट पकड़कर हंसाने की हद तक कॉमेडी करने में जुट जाते हैं। इस बारे में दिवंगत कॉमेडी किंग चार्ली चैप्लिन ने एक बार कहा था, ‘मेरी जिंदगी में ढेर सारी समस्याएं हैं, लेकिन मेरे होंठों को उसका पता नहीं। वह हरदम मुस्कुराते हैं।’ उनके अलावा तमाम ऐसे कॉमेडियन हैं, जिन्होंने हजार उलझनों से जूझकर लोगों को हंसाने का तरीका खोजा। आइए जानते हैं उनके बारे में…

जॉनी लीवर

जॉनी लीवर
कई फिल्मों में अपनी कॉमेडी से दर्शकों का मनोरंजन करने वाले अभिनेता जॉनी लीवर अपने कॉमेडी किरदार में जितने हंसमुख नजर आते हैं, उनका जीवन इसके विपरीत रहा है। उन्होंने बचपन से ही संघर्ष किया है। परिवार की आर्थिक स्थिति सही न होने की वजह से उन्होंने सातवीं के बाद पढ़ाई नहीं की। आजीविका चलाने के लिए उन्होंने मुंबई की सड़कों पर कलम बेचनी शुरू की। कॉमेडी का सिलसिला यहीं से शुरू हुआ। ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए वह बॉलीवुड सितारों की मिमिक्री किया करते, उनकी तरह डांस किया करते। इतना ही नहीं, एक बार का किस्सा तो यह है कि उनके पिता के पैर का ऑपरेशन चल रहा था और वह अपने आंसू रोककर कॉमेडी सीन की शूटिंग कर रहे थे। एक बातचीत के दौरान जॉनी लीवर ने कहा था, ‘उस स्थिति में मैंने अपने दुख पर रोने की बजाए, उसका इस्तेमाल दुनिया को हंसाने के लिए किया।’

राजपाल यादव – फोटो : सोशल मीडिया

राजपाल यादव
अभिनेता राजपाल यादव को लोग कॉमेडी एक्टर के रूप में जानते हैं। मगर राजपाल यादव का सबसे बड़ा दुख यही है कि उन्हें यह टैग खुद बिल्कुल नहीं पसंद है। कुछ दिनों पहले ही एक बातचीत के दौरान राजपाल यादव ने कहा था, लोग मेरी कॉमेडी पसंद करते हैं और मुझे कॉमेडियन के तौर पर जानते हैं। लेकिन, मुझे खुद को कॉमेडियन कहलवाना पसंद नहीं है। मैं एक्टर हूं।’ इतना ही नहीं, एक वाकया साझा करते हुए राजपाल यादव ने बताया था कि एक बार वह अपनी पत्नी के साथ फिल्म की स्क्रीनिंग में गए। फिल्म देखने के बाद उनकी पत्नी के चेहरे पर चुप्पी छा गई। उन्होंने जब वजह पूछी तो वह बोलीं, ‘क्या तुम्हें इस तरह की फिल्में करनी चाहिए?’ उसे मेरा रोल और फिल्म पसंद नहीं आए थे। राजपाल ने कहा कि जब लोग मुझे कॉमेडियन कहते हैं तो लगता है कि बहुत छोटी केटेगरी में रख रहे हैं।

कपिल शर्मा – फोटो : सोशल मीडिया

कपिल शर्मा 
‘द कपिल शर्मा शो’ से घर-घर में पहचान बनाने वाले कॉमेडी किंग के नाम से मशहूर कपिल शर्मा हमेशा मुस्कुराते हुए ही नजर आते हैं। मगर वह भी एक संघर्ष का दौर झेलकर यहां तक पहुंचे हैं। एक वक्त ऐसा था कि वह आर्थिक तंगी से गुजर रहे थे। अपनी बहन की सगाई करने के लिए भी उनके पास पैसे नहीं थे, जिसकी वजह से सगाई टूट गई। इतना ही नहीं, कपिल शर्मा डिप्रेशन के शिकार भी हो चुके हैं। हालांकि, उनके चेहरे की मुस्कुराहट से यह अंदाजा लगाना वाकई मुश्किल है। लेकिन खुद कपिल ने मीडिया से खास बातचीत के दौरान यह बात साझा की थी। कपिल ने बताया था, ‘उनकी जिंदगी में एक समय आया था, जब वह धीरे-धीरे डिप्रेशन का शिकार हुए और इसके बारे में उन्हें खुद नहीं पता था। उन्होंने ये भी बताया कि इस दौरान उनकी पत्नी ने उनका खूब साथ दिया।

भारती सिंह – फोटो : सोशल मीडिया

भारती सिंह 
कॉमेडियन भारती सिंह को भी आपने अक्सर हंसते और दूसरों को हंसाते हुए ही देखा होगा। यही उनका अंदाज है, जिससे लोग परिचित हैं। वह खुद हंसती हैं और लोगों को हंसाती हैं। दिलचस्प बात यह है कि भारती ने दुख के समंदर में तैरते हुए इस हंसने-हंसाने के पेशे को चुना। कम उम्र में ही भारती के सिर से पिता का साया उठ गया था। उनका बचपन आर्थिक तंगी में बीता है। एक इंटरव्यू के दौरान भारती सिंह ने कहा था, ‘मैं पैसा कमाने के लिए अपनी ही गरीबी का मजाक उड़ाती थी।’


Share

Check Also

50 रुपये लेकर मुंबई आया था राजेन्द्र कुमार

Share मनोरंजन जगत में स्टारडम तो कई लोग हासिल कर लेते हैं, लेकिन इसे संभालना …

Leave a Reply