- आयोजन को लेकर किसी ने सही तो किसी ने कहा कहीं और आयोजित किया जाना था समारोह।
- स्व डॉक्टर रामचन्द्र सिंहदेव की तीसरी पुण्यतिथि पर आयोजित था कार्यक्रम।
- स्व डॉक्टर रामचंद्र सिंहदेव सादगी और अपनी मितव्ययता के लिए थे प्रसिद्ध।
-रवि सिंह-
बैकुण्ठपुर 19 जुलाई 2022 (घटती-घटना)। कोरिया जिले के बैकुंठपुर व शिवपुर चरचा नगरपालिका के नव मनोनीत एल्डरमैनो का आज शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हुआ, यह कार्यक्रम स्व रामचंद्र सिंहदेव प्रथम वित्तमंत्री छत्तीसगढ़ सरकार व पूर्व बैकुंठपुर विधायक की पुण्यतिथि अवसर पर उनके पुण्यतिथि अवसर पर आयोजित होने वाले श्रधांजलि कार्यक्रम के साथ ही आयोजित की गई जिसे लेकर चर्चा जारी रही। कुछ लोगों ने इसे सोशल मीडिया में भी चर्चा का विषय बनाया। पुण्यतिथि अवसर पर शपथ ग्रहण समारोह को किसी ने उचित तो किसी ने अनुचित करार दिया।
अनुचित मानने वालों का मानना है कि स्व रामचंद्र सिंहदेव जिन्हें कोरिया कुमार के नाम से ख्याति प्राप्त थी वह बड़े मितव्ययिता के साथ जीवन जीते थे सादगी साथ ही दिखावे से दूर उनका जीवन ऐसा था जो लोगों के मन को भा जाता था और इसीलिए लोग उनको मनाते थे और चाहते थे। स्व रामचन्द्र सिंहदेव की पुण्यतिथि कार्यक्रम के दौरान शपथ ग्रहण समारोह आयोजन को यह कहकर लोगों ने गलत बताया कि जिस महान व्यक्ति का जीवन सरल सहज साथ ही दिखावे से दूर रह हो और जो जनता के बीच अपनी सादगी के लिए ख्याति प्राप्त रहा हो उसकी पुण्यतिथि को समारोह स्वरूप में मनाना कहां तक उचित कहा जा सकता है। लोगों का मानना है कि कोरिया कुमार डॉक्टर रामचन्द्र सिंहदेव का हमारे बीच नहीं होना एक क्षति है और उनके सभी के बीच नहीं होने से उनका मार्गदर्शन नहीं मिलना क्षेत्र के लिए एक कमी है जो अब कभी पूरी नहीं हो सकती और ऐसे में उनके पुण्यतिथि अवसर पर किसी समारोह का आयोजन सर्वथा अनुचित कहा जा सकता है। वैसे कार्यक्रम को लेकर इसे सही मानने वालों की संख्या भी कम नहीं है। वैसे कार्यक्रम में संख्या ज्यादा नहीं जुटी और इसके लिए कोटवारों को बुलाया गया और कार्यक्रम में भीड़ प्रदर्शित की गई इसबात की भी खबर है। सोसल मीडिया पर भी इस आयोजन को लेकर टिप्पणी हुई और कुछ लोगों ने कुमार साहब स्व रामचन्द्र सिंहदेव की सादगी और उनकी मितव्ययता को लेकर इस कार्यक्रम को गलत बताया और इस आयोजन पर प्रश्नचिन्ह खड़े किए।