नई दिल्ली@पैगबर के खिलाफ टिप्पणी मामले मे नूपुर शर्मा को बड़ी राहत

Share

सुको ने गिरफ्तारी पर लगाई रोक
नई दिल्ली ,19 जुलाई 2022। भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा को पैगबर मोहम्मद के खिलाफ विवादास्पद टिप्पणी मामले मे सुप्रीम कोर्ट से राहत मिली है। पैगबर के खिलाफ बयान देकर विवादो मे घिरी शर्मा के खिलाफ देश के कई हिस्सो मे एफआईआर दर्ज कराई गई थी। अदालत ने फिलहाल उनकी गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है। नूपुर ने अपनी याचिका मे देश भर मे दर्ज विभिन्न मामलो को दिल्ली हाईकोर्ट ट्रासफर करने की माग की थी और गिरफ्तारी पर रोक लगाने की भी गुहार लगाई थी।
साथ ही जिन राज्यो मे उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज है, उन्हे नोटिस जारी कर जवाब मागा है। मामले की अगली सुनवाई 10 अगस्त तक होगी। नूपुर के खिलाफ यदि नई प्राथमिकी दर्ज होती भी है तो उनके खिलाफ कोई प्रतिकूल कार्रवाई नही होगी। नूपुर शर्मा के वकील ने कोर्ट से कहा कि सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी के बाद उन्हे लगातार धमकिया मिली है। याचिका मे गिरफ्तारिया पर रोक लगाने एव और नए एफआईआर दर्ज न करने की माग की गई थी।
बता दे कि आठ अलग-अलग राज्यो मे नूपुर के खिलाफ एफआईआर दर्ज है। कोलकाता पुलिस ने नूपुर के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया है। कोर्ट ने सभी एफआईआर एक साथ मिलाने पर राज्यो से उनका जवाब मागा है।


Share

Check Also

बोकारो,@ बोकारो स्टील प्लांट में विस्थापितों पर लाठी चार्ज में युवक की मौत के खिलाफ बोकारो बंद

Share बोकारो,04अप्रैल 2025 (ए)। बोकारो स्टील प्लांट में नौकरी की मांग को लेकर आंदोलित विस्थापितों …

Leave a Reply