सुको ने गिरफ्तारी पर लगाई रोक
नई दिल्ली ,19 जुलाई 2022। भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा को पैगबर मोहम्मद के खिलाफ विवादास्पद टिप्पणी मामले मे सुप्रीम कोर्ट से राहत मिली है। पैगबर के खिलाफ बयान देकर विवादो मे घिरी शर्मा के खिलाफ देश के कई हिस्सो मे एफआईआर दर्ज कराई गई थी। अदालत ने फिलहाल उनकी गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है। नूपुर ने अपनी याचिका मे देश भर मे दर्ज विभिन्न मामलो को दिल्ली हाईकोर्ट ट्रासफर करने की माग की थी और गिरफ्तारी पर रोक लगाने की भी गुहार लगाई थी।
साथ ही जिन राज्यो मे उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज है, उन्हे नोटिस जारी कर जवाब मागा है। मामले की अगली सुनवाई 10 अगस्त तक होगी। नूपुर के खिलाफ यदि नई प्राथमिकी दर्ज होती भी है तो उनके खिलाफ कोई प्रतिकूल कार्रवाई नही होगी। नूपुर शर्मा के वकील ने कोर्ट से कहा कि सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी के बाद उन्हे लगातार धमकिया मिली है। याचिका मे गिरफ्तारिया पर रोक लगाने एव और नए एफआईआर दर्ज न करने की माग की गई थी।
बता दे कि आठ अलग-अलग राज्यो मे नूपुर के खिलाफ एफआईआर दर्ज है। कोलकाता पुलिस ने नूपुर के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया है। कोर्ट ने सभी एफआईआर एक साथ मिलाने पर राज्यो से उनका जवाब मागा है।
Check Also
नई दिल्ली@ सीजेआई बनते ही एक्शन मोड में जस्टिस संजीव खन्ना
Share एससी में तत्काल सुनवाई के लिए लागू की नई व्यवस्थानई दिल्ली,12 नवम्बर 2024 (ए)। …