जानें अब कैसी दिखती हैं 90 के दशक की मशहूर कॉमेडियन, तस्वीरों में पहचान पाना मुश्किल

Share

एंटरटेनमेंट डेस्क, मुंबई  18 जुलाई 202290 के दशक में अपनी शानदार कॉमेडी के लिए मशहूर गुड्डी मारुति अब अभिनय की दुनिया से काफी दूर हो चुकी हैं। मनोरंजन जगत में बीते लंबे समय से कई कलाकार लोगों का मनोरंजन कर रहे हैं। पर्दे की इस दुनिया की ऐसी ही एक जानी-मानी कलाकार गुड्डी मारुति आज भी अपने अभिनय के लिए जानी जाती हैं। 90 के दशक में यूं तो कई सितारे हैं जिन्होंने अपने बेहतरीन अभिनय से लोगों का दिल जीता, लेकिन अपनी कॉमेडी से लोगों को हंसाने वाली गुड्डी मारुति आज भी याद की जाती हैं। 90 के दशक में अपनी शानदार कॉमेडी के लिए मशहूर गुड्डी मारुति अब अभिनय की दुनिया से काफी दूर हो चुकी हैं। एक्टिंग से दूरी बना चुकी गुड्डी मारुति का लुक भी अब काफी बदल चुका है। तस्वीरों में उन्हें पहचान पाना अब लगभग मुश्किल हो गया है।

90 के दशक में लगभग हर फिल्म और सीरियल में नजर आने वालीं गुड्डी का उस दौर में वजन काफी बढ़ा हुआ था। हालांकि, अपने बढ़े हुए वजन के बावजबद भी वह पर्दे पर काफी खूबसूरत नजर आती थीं। उन्होंने पर्दे पर अलग-अलग तरह के किरदारों से दर्शकों का मनोरंजन किया। गुड्डी मारुति ने सिनेमा में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद वह 80 के दशक में भी अभिनय की दुनिया में सक्रिया रहीं। हालांकि, एक्ट्रेस को पहचान 90 के दशक में मिली। उन्होंने 90 के दशक में कई फिल्मों काम किया। गुड्डी मारुति ने खिलाड़ी, शोला और शबनम, आशिक आवारा, दुल्हे राजा और बीवी नंबर 1 जैसी कई हिट फिल्मों में काम किया था। इन सभी फिल्मों में उन्होंने कई बड़ी एक्ट्रेसेस के साथ स्क्रीन शेयर की। साथ ही अपने दमदार अभिनय से ना सिर्फ सबका मनोरंजन किया बल्कि अपनी एक्टिंग से सबका ध्यान भी अपनी ओर खींचा। फिल्म दुल्हे राजा में गुड्डी मारुति ने इंस्पेक्टर अजगर सिंह की पत्नी का किरदार निभाया था, जो हर दुकानदार से वसूली करता था। फिल्म में अजगर सिंह की भूमिका में अभिनेता असरानी नजर आए थे। फिल्म में असरानी और गुड्डी मारुति की जोड़ी ने दर्शकों को खूब हंसाया था। बीते समय की यह अदाकार अब काफी बदल चुकी हैं। वह अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। उन्होंने अपना वजन भी कम कर लिया है। उनकी खूबसूरती आज भी पहले की तरह बनी हुई है।


Share

Check Also

50 रुपये लेकर मुंबई आया था राजेन्द्र कुमार

Share मनोरंजन जगत में स्टारडम तो कई लोग हासिल कर लेते हैं, लेकिन इसे संभालना …

Leave a Reply