रायपुर,17 जुलाई 2022। काग्रेस के वरिष्ठ नेता पचायत एव ग्रामीण विकास विभाग मत्री टीएस सिहदेव के मत्री पद से अचानक इस्तीफा देने के बाद उनके प्रशको सहित प्रदेश की जनता भी आश्चर्यचकित हो गए है। भूपेश बघेल के नेतृत्व वाली काग्रेस की छाीसगढ़ सरकार के साथ लगातार चार साल से कधे से कधा मिलकर चलने वाले मत्री टीएस सिहदेव के इस तरह मत्री पद से इस्तीफा देने के बाद कई तरह से कयास लगाए जा रहे है।
छाीसगढ़ वरिष्ठ विधायक टीएस सिहदेव के पचायत एव ग्रामीण विकास विभाग से इस्तीफे के बाद मुख्यमत्री भूपेश बघेल की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है। मुख्यमत्री ने रायपुर मे कहा, “उन्हे मीडिया के माध्यम से इसकी सूचना मिली है। अभी तक उन्हे पत्र नही मिला है। उनके पास पत्र आएगा तो परीक्षण करा लेगे।
मुख्यमत्री रविवार को रायपुर के इनडोर स्टेडियम मे आयोजित जैन सतो के चातुर्मास कार्यक्रम मे शामिल होने पहुचे थे। वहा पत्रकारो से चर्चा मे उन्होने कहा, “कल उन्होने फोन लगाया था, लेकिन फोन लग नही पाया। हमारे बीच सब तालमेल है। हम इस सबध मे चर्चा कर लेगे।
बता दे कि रविवार शाम मुख्यमत्री निवास मे काग्रेस विधायक दल की बैठक होनी है। इसमे राष्ट्रपति चुनाव मे मतदान के लिए विधायको को प्रशिक्षण दिया जाना है। इस बैठक मे भी सिहदेव के इस्तीफे की परिस्थितियो पर चर्चा की सभावना बन रही है।
सिहदेव ने शनिवार शाम की थी घोषणा
मत्री टीएस सिहदेव ने शनिवार शाम को पचायत एव ग्रामीण विकास विभाग से इस्तीफे की घोषणा की थी। उन्होने मुख्यमत्री भूपेश बघेल को चार पेज का एक पत्र लिखा है। इसमे विभाग मे लगातार दखलअदाजी और उनके प्रस्तावो पर काम नही होने की गभीर शिकायते है। इस पत्र के बाद प्रदेश की राजनीति मे तूफान आया हुआ है।
सगठन ने साध ली है चुप्पी
इस मुद्दे पर काग्रेस सगठन ने पूरी तरह से चुप्पी साध ली है। काग्रेस के प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया ने कहा, वे इस मामले पर कोई बात नही करेगे। प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने फोन तक बद कर लिया। कृषि मत्री रविद्र चौबे ने कहा, पत्र अभी तक मिला नही है। उसके मिलने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।
टीएस सिहदेव के इस्तीफे पर पुनिया का बड़ा बयान
रायपुर। टी एस सिहदेव के इस्तीफे की बात काग्रेस आलाकमान तक पहुच गई है। प्रभारी पीएल पुनिया ने कहा मामले की जानकारी महासचिव ्यष्ट वेणुगोपाल को दी है। मैने भूपेश बघेल और सिहदेव से चर्चा की है । इस दौरान सिहदेव ने पचायत विभाग से मुक्त करने की बात कही है। पुनिया ने आगे कहा सिहदेव के पत्र मिलने के बाद कोई निर्णय होगा।
वही पचायत मत्री टीएस सिहदेव के पद से इस्तीफा दिए जाने के बाद मुख्यमत्री भूपेश बघेल की ओर से पहली प्रतिक्रिया जताई गई है। उन्होने कहा है टीएस सिहदेव का कोई भी पत्र नही मिला है, मीडिया के माध्यम से इस्तीफे की जानकारी मिली है, सिहदेव के पत्र मिलने पर परीक्षण करेगे, उन्हे कल फोन लगाया था, बात नही हुई सभी तालमेल है, आपस मे बैठकर चर्चा कर सकते है। मुख्यमत्री भूपेश बघेल जैन समाज के चातुर्मास कार्यक्रम मे शामिल होने इडोर स्टेडियम मे पहुचे थे, इस दौरान मुख्यमत्री ने पत्रकारो से चर्चा मे पचायत मत्री सिहदेव के इस्तीफा पर कहा कि (इस्तीफा) पत्र मिलने पर परीक्षण करुगा, कल उन्हे फ़ोन लगाया था, लेकिन बात नही हो पाई।