Breaking News

बैकुण्ठपुर@जहां विधायक की गाड़ी अटकी थी अब ना अटकेगी, गाड़ी अटकने वाले सड़क निर्माण कार्य की मिली स्वीकृति

Share

  • भ्रमण के दौरान विधायक की भी गाड़ी नहीं पहुंच सकी थी पहुंचविहीन ग्राम तक।
  • पहुंचविहीन ग्राम तक बनेगी पक्की सड़क,विधायक भरतपुर सोनहत ने स्वीकृत कराया निर्माण कार्य।
  • ग्राम तक बनेगी पक्की सड़क, अब ना अटकेगी गाçड़यां सिर्फ पहुंचेगीं गाçड़यांः गुलाब कमरों
  • बहुप्रतीक्षित विकास कार्यों हेतु विधायक निधि से 56 लाख 50 हजार मंजूर।
  • बीहड़ जंगली इलाकों में रहने वालों का कहना कोई तो उनकी सुध ले रहा।
विधायक गुलाब कमरों

-रवि सिंह-
बैकुण्ठपुर 17 जुलाई 2022 (घटती-घटना)। छत्तीसगढ़ प्रदेश का विधानसभा क्रमांक 1 भरतपुर सोनहत वैसे तो बहोत ही विस्तृत क्षेत्रफल में फैला हुआ है और इसका क्षेत्रफल प्रदेश के सबसे बड़े विधानसभा क्षेत्र के रूप में भी जाना जाता है लेकिन यह विस्तृत क्षेत्र में फैला हुआ होने के अलावा आजतक इस क्षेत्र के कई गांव पहुंचविहीन बने हुए हैं और जहां आज भी आवागमन के लिए सड़क मार्गों की अनुपलब्धता है। क्षेत्र से जो भी विधायक चुना गया सभी ने क्षेत्र में विकास की बात कही और सभी ने यह भरशक बताने का प्रयास किया कि उनके अलावा कोई विकास नहीं कर सकता इसी बिच वायरल हुए एक तस्वीर में विधायक की गाड़ी अटक गई और विधायक के समर्थक सोशल मीडिया में उस फोटो को पोस्ट कर कठिन परिस्थितियों के बावजूद विधायक क्षेत्रों में कर रहे दौरा ऐसा लिखा जिसे लेकर सोशल मीडिया में खूब व फोटो वायरल हुई और विधायक भी आलोचना के शिकार हुए, जिसमें विधायक की स्वयं की ही गाड़ी गंतब्य तक पहुंचने में दिक्कत करती नजर आई और बड़ी मुश्किलों से धक्का मारकर गाड़ी को किसी तरह गंतव्य तक पहुंचाया गया। आज उसी सड़क की लिए प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान प्रदान किया गया है जहां पर विधायक की गाड़ी अटकी थी अब ना अटकेगी, अटकने वाली सड़क की मिली स्वीकृति। सविप्रा उपाध्यक्ष एवं विधायक गुलाब कमरो की अनुशंसा पर भरतपुर-सोनहत विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों में विकास योजना अंतर्गत विधायक निधि से विकास कार्यों हेतु 56 लाख 50 हजार रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है।
अविभाजित कोरिया जिले के भरतपुर सोनहत विधानसभा क्षेत्र में कोई भी ग्राम अब सड़क विहीन पहुंच विहीन नहीं होंगे आने वाले समय मे क्रमशः हर आबादी के निवास स्थल तक सड़क जाएगी ऐसा कहना है भरतपुर सोनहत विधायक गुलाब कमरों का। विधायक कमरों के प्रयास से लगातार विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों की स्वीकृति प्रदान शासन की तरफ से हो रहा है और अभी हाल ही में उस सड़क के निर्माण की भी स्वीकृति विधायक ने प्रदान कराई है जिस कच्ची सड़क पर स्वयं विधायक की गाड़ी रुक गई थी और उन्हें मोटरसाइकिल से विधानसभा के एक ग्राम में ग्रामवासियों से मुलाकात के दौरान जाना पड़ा था। विधायक कमरों ने ग्राम पहुंचकर जब ग्रामवासियों से मुलाकात की थी तो ग्रामवासियों की मांग थी कि ग्राम तक पक्की सड़क का निर्माण उनकी पहली मांग है और जिसपर विधायक ने जल्द ही सड़क निर्माण की स्वीकृति दिलाने की बात ग्रामवासियों से की थी और उन्होंने अपना वादा पूरा करते हुए ग्राम तक पक्की सड़क का निर्माण कार्य स्वीकृत करा दिया है। विधानसभा में कोई सड़क कच्ची नहीं होगी,प्रत्येक ग्राम तक पक्की सड़क का निर्माण कराकर ग्रामवासियों को आवागमन की सुविधा प्रदान कराया जाएगा ऐसा प्रयास विधायक कमरों का जारी है।

56 लाख 50 हजार रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति मिली
सविप्रा उपाध्यक्ष एवं विधायक गुलाब कमरो की अनुशंसा पर भरतपुर-सोनहत विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों में विकास योजना अंतर्गत विधायक निधि से विकास कार्यों हेतु 56 लाख 50 हजार रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है। स्वीकृत राशि से क्षेत्र में बहुप्रतीक्षित विकास कार्य सांस्कृतिक भवन, घाट कटिंग, चबूतरा निर्माण और यात्री प्रतीक्षालय मूर्त रूप लेगा और लोगों को इसका लाभ मिलेगा। विकासखंड भरतपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत चरखर के घसियापारा व बूढ़ा देव के पास, ग्राम पंचायत बड़गांवखुद के ग्राम खोखनिया, ग्राम पंचायत ओहनिया के ग्राम पंडरी, ग्राम पंचायत बड़गांवखुर्द में जगदीश के घर के पास, ग्राम पंचायत देवसिल में ठाकुर बाबा के पास, ग्राम पंचायत गढ़वार के पटपरपारा में देवालय के पास, ग्राम पंचायत बरहोरी में झगराखंड मंदिर के पास, ग्राम पंचायत बरौता के ग्राम धनौली में भोलेनाथ मंदिर के पास, ग्राम पंचायत बेला के शिवचर्चा, ग्राम पंचायत हरचोका के शिवचर्चा, ग्राम पंचायत डोंगरीटोला के दुर्गा पंडाल व शंकर मंदिर के पास, ग्राम पंचायत उदकी, ग्राम पंचायत बहरासी के काशीटोला स्थित दुर्गा मंदिर के पास, ग्राम पंचायत पूंजी में देवी मंदिर के पास, ग्राम पंचायत लरकोड़ा के दुर्गा मंदिर के पास, ग्राम पंचायत लाखनटोला के झिरियाटोला में बजरंगबली मंदिर के पास, ग्राम पंचायत बेलगांव के देविहा मंदिर के पास, ग्राम पंचायत भगवानपुर के गोंडपारा, ग्राम पंचायत कोईलरा के ग्राम माथमौर तिराहा, ग्राम पंचायत कंजिया के ज्वालामुखी मंदिर के पास, ग्राम पंचायत केसौड़ा के ग्राम रूसनी तथा हनुमान मंदिर के पास एवं ग्राम पंचायत कुदरा में पृथक-पृथक 1 लाख 50 हजार रूपए सांस्कृतिक शेड निर्माण कार्य हेतु मंजूर किए गए हैं। इसी प्रकार ग्राम पंचायत बड़गांवखुद के ग्राम खोखनिया से कटवार मार्ग में कुकुरलिखा घाट कटिंग, ग्राम पंचायत कुदरा के ग्राम कोरमो से सरगुजिहापाठ मार्ग में घाट कटिंग तथा ग्राम पंचायत खोहरा के रजरावल मार्ग में कोठान घाट कटिंग कार्य हेतु 5-5 लाख एवं ग्राम पंचायत ठिसकोली के ग्राम मोगरा स्कूल के पास चबूतरा निर्माण हेतु 1 लाख, ग्राम पंचायत च्यूल में अगरबहादुर के घर के पास यात्री प्रतीक्षालय निर्माण हेतु 1 लाख 50 हजार व ग्राम पंचायत तिलौली स्थित शासकीय हाई स्कूल में सायकल स्टैंड शेड निर्माण हेतु 1 लाख 50 हजार रूपए कुल लागत 56 लाख 50 हजार रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है।
विधायक कमरो की पहल पर स्कूल भवन निर्माण हेतु 75 लाख मंजूर
वनांचल क्षेत्र की बेटियों की शिक्षा में भवन का कोई रोड़ा नहीं होगा। सर्व सुविधायुक्त भवन बनेगा जहां बेटियां अध्ययन कर अपने उज्जवल भविष्य का मार्ग प्रशस्त करेंगी तथा अपने माता-पिता के सपनों को भी साकार करेंगी। उक्त बातें सरगुजा क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त भरतपुर-सोनहत विधायक गुलाब कमरो ने विधानसभा क्षेत्र के महाई में हाई स्कूल भवनों के निर्माण हेतु राज्य शासन द्वारा राशि मंजूर किए जाने पर कही। बता दें कि विधायक कमरो की पहल पर वित्तीय वर्ष 2022-23 मुख्य बजट के नवीन मद में प्रावधानित हाई एवं हायर सेकेंडरी शाला भवनों के निर्माण कार्य की मंजूरी में भरतपुर-सोनहत विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत महाई में टी संवर्ग के हाई स्कूल भवन निर्माण हेतु राज्य शासन की ओर से 75 लाख 23 हजार रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है। स्वीकृत राशि से महाई में सर्व सुविधायुक्त हाई स्कूल भवन का निर्माण होगा जहां वनांचल क्षेत्र के विद्यार्थी सहजतापूर्वक अपनी पढ़ाई पूरी कर सकेंगे। स्कूल भवनों के लिए राशि मंजूर किए जाने पर अभिभावकों ने विधायक कमरो और प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल के प्रति हृदय से आभार व्यक्त किया है। विधायक गुलाब कमरो ने कहा कि समर्पण की भावना व प्राथमिकता के आधार पर क्षेत्र का सर्वांगीण विकास हो रहा है।
मुखिया भूपेश बघेल स्वयं भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में सीधे जनता तक पहुंचकर किया संवाद
विधायक गुलाब कमरों ने कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, बिजली, पानी सभी प्रकार की मूलभूत सुविधाएं जनता तक पहुंचाने प्रदेश सरकार दिन-रात एक किए हुए है। सरकार की महती योजनाओं का क्रियान्वयन किस प्रकार हो रहा है इसका जायजा लेने मुखिया भूपेश बघेल स्वयं भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के तहत सीधे जनता तक पहुंचकर उनसे संवाद कर रहे हैं। विधायक ने कहा कि कभी प्रदेश की पहली विधानसभा का दर्जा प्राप्त भरतपुर-सोनहत विकास से कोसों दूर था। पूर्ववर्ती सरकार ने विकास के नाम पर केवल वायदे किए और क्षेत्रवासियों को ठगने का काम किया, लेकिन सत्ता परिवर्तन के बाद आज भरतपुर-सोनहत विधानसभा की तस्वीर बदल रही है। सड़क और पुल-पुलियों का जाल बिछाकर विकास को गति देने का काम किया गया है।
भरतपुर सोनहत विधानसभा में बिछ रहा सड़कों का जाल
भरतपुर सोनहत विधानसभा में लगातार सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है और आवागमन सुगम बनाया जा रहा है और यह सब वर्तमान विधायक गुलाब कमरों के सतत प्रयास से संभव हो पा रहा है ऐसा क्षेत्र के लोगों का भी मानना है। विधायक कमरों का कहना है कि जनता ने विश्वास के साथ उन्हें की वह उनके उन्नति के लिए काम करेंगे उन्हें विधानसभा तक भेजा है और यह उनकी जिम्मेदारी है और उस जनता का हक़ है जिन्होंने उन्हें विधानसभा भेजा है कि सुख सुविधाओं का वह ध्यान रखें इसलिए वह भरशक प्रयास कर रहें हैं कि क्षेत्र विकास का हर कार्य जन सुविधाओं और जन आवश्यकताओं से जुड़े हर कार्य वह शासन स्तर से स्वीकृत कराकर जनता को उसका लाभ मिल सके इसका भी पूरा प्रयास कर रहें हैं। विधायक भरतपुर सोनहत ने बताया कि भरतपुर सोनहत विधानसभा छत्तीसगढ़ के 90 विधानसभाओं में पहले नम्बर का विधानसभा है और यदि भौगोलिक दृष्टि से देखा जाए तो यह विधानसभा क्षेत्रफल की दृष्टि से भी बहोत बड़ा है। वृहद क्षेत्र होने के कारण क्षेत्र में जन सुविधाओं का अभी भी अभाव है जिसे पुरानी सरकार ने पूर्ति प्रदान नही किया जिसकी वजह से क्षेत्र में विकास कार्यों की लगातार आवश्यकता है और वह इसलिए लगातार प्रयास करते चले आ रहें हैं कि क्षेत्र की कोई समस्या निराकरण बिना न रह जाये। विधायक ने यह भी कहा कि क्षेत्र को मुख्यमंत्री ने बहोत कुछ प्रदान किया है और उनका विशेष रुप से इस क्षेत्र को लेकर एक चिंतन है जिसके कारण ही वह हर मांग पर क्षेत्र के लिए सहर्ष तैयार हो जाते हैं।
बीहड़ जंगली इलाकों में तेजी से दौड़ेगी विकास की गाड़ी
बता दें कि करीब 2 माह पूर्व मई माह में विधायक गुलाब कमरो दुर्गम और उबड़-खाबड़ पथरीली सड़क को लांघ कर प्रदेश के अंतिम छोर पर बीहड़ जंगल में बसे ग्रामीणों तक पहुंचकर उनका हाल जाना था। उबड़-खाबड़ रास्तों को उन्होंने कुछ दूर पैदल चलकर पार किया तो कुछ दूर मालवाहक पिकअप का सहारा लिया। विधायक कमरो छतीसगढ़-मध्यप्रदेश की सीमा से लगे बीहड़ जंगलों के बीच बसे गाँव कुदरा, कोरमो, झापर, खोहरा, ढाब और सरगुजिहापाठ पहुंचकर वहां जन चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं थीं। इस दौरान उन्होंने रास्ते में पड़ने वाले घाट को कटिंग कराए जाने की घोषणा की थी और घोषणा के 2 माह के भीतर घाट कटिंग के लिए लाखों रूपए की मंजूरी प्रदान कर दी गई है। अब सड़क बनने से बीहड़ जंगली इलाकों में सारी मूलभूत सुविधाएं शीघ्रता से मुहैया हो सकेंगी और यहां तेजी से विकास की गाड़ी दौड़ेगी। ग्रामीणों ने विधायक कमरो के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पहली बार कोई उनकी सुध ले रहा है।


Share

Check Also

कोरिया,@छोटे कर्मचारियों के विरुद्ध कार्यवाही करके क्या बड़े अधिकारियों को बचाया जा रहा,वनपाल एवं वनरक्षक हुआ निलंबित?

Share जब राष्ट्रीय पशु के मौत पर लापरवाही की आ रही थी बू, फिर भी …

Leave a Reply