पुलवामा@आतकियो ने सुरक्षाबलो पर बोला धावा, सीआरपीएफ का एक जवान शहीद

Share


पुलवामा, 17 जुलाई 2022। रविवार को दक्षिणी कश्मीर के पुलवामा मे आतकियो ने सुरक्षाबलो पर धावा बोल दिया. हमले मे एक जवान शहीद हो गया है. घटना के बाद फोर्स अलर्ट मोड मे आ गई है. इसी के साथ सर्च अभियान भी तेज कर दिया गया है.
जानकारी के मुताबिक,जवान और स्थानीय पुलिस नाके पर चेकिग कर रहे थे. इसी दौरान आतकियो ने सुरक्षाबलो की टीम पर हमला कर दिया. इस हमले मे सीआरपीएफ के एएसआई शहीद हो गए।
यह घटना गोगू क्रॉसिग इलाके की बताई जा रही है. आतकी हमले के बाद सुरक्षाबलो ने मोर्चा सभाल लिया है और आतकियो के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. एक पुलिस अधिकारी ने मीडिया को बताया कि आतकवादियो ने सर्कुलर रोड पर सुरक्षाबलो की सयुक्त टीम पर गोलीबारी की, जिससे सीआरपीएफ का एएसआई घायल हो गया.
घायल अधिकारी को अस्पताल मे भर्ती कराया गया, जहा इलाज के दौरान उन्होने दम तोड़ दिया. अधिकारी ने कहा कि हमलावरो को पकड़ने के लिए इलाके की घेराबदी कर दी गई है।


Share

Check Also

जयपुर@ जयपुर हिट एंड रन मामले में तीन लोगों की मौत

Share मुआवजे को लेकर लोगों प्रदर्शन,आरोपी ड्राइवर को कांग्रेस ने किया निलंबितजयपुर,08 अप्रैल 2025 (ए)। …

Leave a Reply