रीवा, 17 जुलाई 2022। हनुमना नगर परिषद से इस वक्त बड़ी खबर आ रही है. यहा हनुमना नगर परिषद मे पार्षद पद का चुनाव हारने के बाद काग्रेस प्रत्याशी की हार्ट अटैक से मौत हो गई है.
हरिनारायण गुप्ता वार्ड क्रमाक 09 से काग्रेस की टिकट पर चुनाव मैदान मे थे. निर्दलीय प्रत्याशी अखिलेश गुप्ता ने 14 मतो से उन्हे हरा दिया. हरिनारायाण गुप्ता काग्रेस पार्टी के हनुमना मडलम के अध्यक्ष भी थे. चुनाव परिणाम के बाद हार्ट अटैक से उनकी मौत हो गई.
बता दे कि नगरीय निकाय चुनाव मे 11 नगर निगमो मे से भाजपा ने 7 नगर निगम अपने कजे मे ले लिया है. वही काग्रेस के खाते मे 3 सीट आई है. वही एक सीट पर आम आदमी पार्टी ने जीत दर्ज की है.।
बुरहानपुर मे भाजपा की जीत
बुरहानपुर से बीजेपी ने महापौर मे जीत का खाता खोला है. बीजेपी प्रत्याशी माधुरी अतुल पटेल 538 वोटो से जीत दर्ज की है. इसके बाद सतना मे बीजेपी प्रत्याशी योगेश ताम्रकार 24816 हजार वोट से जीते है. यहा काग्रेस के विधायक सिद्धार्थ खुशवाहा हार गए है।
खडवा मे भी खिला कमल
वही खडवा मे बीजेपी प्रत्याशी अमृता यादव ने 19 हजार 763 वोट से जीत दर्ज की है. सिगरौली नगर निगम मे आप (आम आदमी पार्टी) प्रत्याशी रानी अग्रवाल ने बाजी मारी है. 9149 मतो से जीत हासिल की है. अभी बीजेपी 3, काग्रेस 3 और 1 पर आम आदमी पार्टी आगे चल रही है. इदौर, उज्जैन मे काग्रेस ने अपने विधायको को महापौर चुनाव मे उतारा है. दोनो पीछे चल रहे है।