अम्बिकापुर,17 जुलाई 2022 (घटती-घटना)। गत दिवस फैलोपियन ट्यूब में गर्भधारण की महिला का ट्यूब भ्रष्ट होने पर अत्यधिक खून के रिसाव के साथ महिला को संकल्प हॉस्पिटल अंबिकापुर में लाया गया। मरीज की स्थिति अत्यंत गंभीर थी। उसके पेट में ढेर सारा खून भरा था, जिसके कारण दर्द एवं सांस लेने में तकलीफ से मरीज अचेत अवस्था में थी। संकल्प हॉस्पिटल के स्मार्ट आईसीयू में क्लाउड फिजीशियन के एक्सपर्ट डॉक्टर की मदद से डॉक्टर अंकिता गोयल ने तत्काल महिला का लेप्रोस्कोपिक सर्जरी कर उसके गर्भ को बाहर निकाला तथा उसके फैलोपियन ट्यूब को भी सुरक्षित बचा लिया। अब वह महिला भविष्य में मां बन सकती है। फैलोपियन ट्यूब में गर्भधारण होना एक्टोपिक प्रेगनेंसी कहलाता है तथा इस तरह का भ्रूण जीवित नहीं बचता है। इस केस में डॉ अंकिता गोयल ने बताया कि मरीज कुछ सावधानी के साथ पुनः मां बन सकती है। उपचार के उपरांत मरीज को घर जाने के लिए डिस्चार्ज कर दिया गया है।संकल्प हॉस्पिटल अम्बिकापुर द्वारा क्लाउड फिजिसियन के साथ स्मार्ट आई सी यू का संचालन किया जा रहा है, जहां इलाज की विश्वस्तरीय सुविधा उपलब्ध है।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …