अम्बिकापुर,17 जुलाई 2022 (घटती-घटना)। मेडिकल कॉलेज अस्पताल के एमसीएच में जुड़वा बच्चा का सौदा किए जाने का मामला सामने आया है। मातृ एवं शिशु अस्पताल के स्टाफ नर्स की मिली भगत से जुडवा बच्चों को बेचने का मामला सामने आया है। घटना 25 मई की है। मामला सामने आने पर सरगुजा पुलिस जांच कर रही है। पुलिस बच्चे की असली मां, सौदा करने वालों व मामले में शामिल लोगों से पूछताछ कर रही है। जानकारी के अनुसार पत्थलगांव थाना क्षेत्र की 45 वर्षीय विधवा महिला को क्षेत्र के ही एक व्यक्ति ने प्रेम जाल में फंसाकर पहले शारीरिक संबंध बनाया, फिर जब वह प्रेग्नेंट हो गई तो डिलीवरी के लिए अम्बिकापुर के मातृ-शिशु अस्पताल में ले जाकर उसका प्रसव कराया। पीडि़ता ने यहां जुड़वा बच्चों को जन्म दिया। बच्चों के जन्म लेने के बाद आरोपी व उसकी बहन ने दोनों जुड़वा बच्चों का कहीं सौदा कर उन्हें बेच दिया। पीडि़ता अस्पताल में जबतक भर्ती रही तब तक आरोपी उसे यह कहता रहा कि दोनों बच्चे कमजोर हैं और उनका इलाज इसी अस्पताल के एसएनसीयू में चल रहा है। जब महिला को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया और डिस्चार्ज होने के बाद महिला अपने बच्चों के बारे में पूछने लगी तो आरोपी रह-तरह का बहाना बनाने लगे।
पीडि़ता कुछ दिन पूर्व अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंच कर अपने जुड़वा बच्चों का बर्थ सर्टिफिकेट मांगी। यहां उसे पता चला कि बच्चों को कोई और ले गया है और जो लोग ले गए हैं, बर्थ सर्टिफिकेट उन्हीं के पास है। इसके बाद पीडि़ता बच्चों के बारे में पता करती रही पर कहीं पता नहीं चला। बच्चों को बेचे जाने का पता चला तो पीडि़ता ने पत्थलगांव थाने पहुंच कर मामले की जानकारी दी। लेकिन मामला अंबिकापुर थाना क्षेत्र का होने के कारण पुलिस विशेष कुछ नहीं कर पाई। इस दौरान पत्थलगांव पुलिस ने अंबिकापुर पुलिस को जानकारी दी। फिर अंबिकापुर स्थित मणिपुर चौकी पुलिस ने अस्पताल से पूरी जानकारी निकाली तो पता चला कि 25 मई को महिला ने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया था।
दोनों बच्चों को किया गया बरामद
मामला सामने आने पर मणिपुर पुलिस ने अस्पताल के स्टाफ नर्स व आरोपी की बहन को थाना बुलाकर पूछताछ की तो पता चला की सभी ने मिलकर एक बच्चे को अंबिकापुर स्थित गंगापुर में एक दंपती को बेच दिया है। वहीं दूसरे बच्चे को कोरबा क्षेत्र में बेचने की बात सामने आई। पुलिस मामले में शामिल सभी लोगों को बुलाकर पूछताछ कर रही है।
Check Also
रायपुर,@साय कैबिनेट में सोनी या चंद्राकर?
Share कांग्रेस नेता का बड़ा बयानरायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट …