अम्बिकापुर,16 जुलाई 2022(घटती-घटना)। मेडिकल कॉलेज अस्पताल के चिकित्सकों द्वारा लगातार जटिल से जटिल ऑपरेशन किए जा रहे हैं। पिछले 2 सालों में 75 से ज्यादा जबड़े के कैंसर से पीडि़त मरीजों का ऑपरेशन किया जा चुका है। वहीं फिलहाल पिछले 15 दिनों के अंदर 5 ओरल कैंसर के मरीजों का सफल ऑपरेशन डेंटल विभाग के चिकित्सकों द्वारा किया गया। सभी ऑपरेशन मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ रमनेश मूर्ति व एमएस डा. लखन सिंह के निगरानी में हुई है। इनके द्वारा जटिल ऑपरेशन के लिए हर सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। डेंटल सर्जन डॉक्टर अभिषेक हरीश बताया कि सभी मरीज जबड़े के कैंसर से पीडि़त थे। ये सभी मरीजों में मुख कैंसर का कारण तंबाकू व गुटखा सेवन सामने आया है। उन्होंने बताया कि तंबाकू सेवन से कैंसर के चपेट में आने वाले मरीज बढ़ रहे हैं। अब हर सप्ताह दो से तीन ओरल कैंसर के ऐसे मरीज पहुंचते हैं, जिनका ऑपरेशन करना जरूरी होता है। ऐसे ऑपरेशन के लिए निजी अस्पतालों में डेढ़ से दो लाख रुपये लिए जाते हैं। वहीं मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पूरी तरह नि:शुल्क ऑपरेशन होता है।
इन कैंसर पीडि़त मरीजों का हुआ सफल ऑपरेशन
सूरजपुर जिला निवासी राकेश सोनवानी पिछले काफी दिनों से तंबाकू का सेवन करता था। इस कारण जबड़े के कैंसर से पीडि़त हो गया था। मेडिकल कॉलेज अस्पताल के डेंटल चिकित्सक डॉ अभिषेक हरीश ने उसकी जबड़े के अवशेष काटकर जांच कराया तो पता चला कि मरीज कैंसर से पीडि़त है। कैंसर और ज्यादा न फैल जाए इसलिए उसे तत्काल ऑपरेशन कर संक्रमित जबड़े को काटकर निकाला गया। इसी तरह उधारी निवासी बुधिया कारकेट्टा, दरिमा नवानगर निवासी 21 वर्षीय लक्ष्मन्ति्र, प्रतापपुर निवासी रामप्रताप का भी जबड़े का कैंसर का सफल ऑपरेशन कर जान बचाई गई है।
जीभ के कैंसर से थी परेशान
डॉक्टर अभिषेक हरीश ने बताया कि सूरजपुर निवासी कुसुम साहू उम्र 38 वर्ष पिछले कई महीनों से जीभ के कैंसर से पीडि़त थी। वह जब इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंची तो उसका अवशेष जांच कराया गया जिसमें कैंसर पाया गया था। उसे भी ऑपरेशन कर प्रभावित अवशेषों को निकाला गया।
मेडिकल कॉलेज में कैंसर पीडि़त मरीजों की हो रही जांच
डॉ अभिषेक हरीश ने बताया कि कैंसर जांच के लिए पहले सैंपल बाहर भेज जाता था पर अब मेडिकल कॉलेज के पैथोलैब में कैंसर की भी जांच हो रही है। पैथोलैब के एचओडी डॉक्टर आर्या द्वारा कैंसर के सौंपल की जांच की जा रही है। इन सभी मरीजों का जांच अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज में ही कराई गई है।
ऑपरेशन के दौरान चिकित्सकों का टीम
मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ रमेश मूर्ति अस्पताल के एमएस लखन सिंह के पहल पर 15 दिनों के अंदर पांच जबड़े के कैंसर से पीडि़त मरीजों का ऑपरेशन किया गया है। ऑपरेशन टीम में मुख्य रूप से डेंटल विभाग के एचओडी डॉ ऐश्वर्या सिंह, डेंटल सर्जन अभिषेक हरीश की मुख्य भूमिका रही।
Check Also
रायपुर,@साय कैबिनेट में सोनी या चंद्राकर?
Share कांग्रेस नेता का बड़ा बयानरायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट …