नई दिल्ली@आतकियो के निशाने पर कावड़ यात्रा,देश भर मे अलर्ट जारी

Share


नई दिल्ली, 15 जुलाई 2022। सावन माह की शुरुआत के साथ ही भगवान शिव के प्रति आस्थावान श्रद्धालुओ की ओर से देश भर मे कावड़ यात्रा भी शुरू हो गई है। कोविड 19 के बढ़ते सक्रमण के कारण बीते दो साल के लिए एहतियात के तौर पर केद्र सरकार की ओर कावड़ यात्रा पर रोक लगाई गई थी। सभी वर्गो को कोरोना से बचाव के लिए टीके लगने के बाद कावड़ यात्रा के लिए कोरोना नियनो मे ढील दी गई है। जिसके कारण देश भर मे श्रद्धालुओ की ओर से बड़ी सख्या मे कावड़ यात्रा निकाली जा रही है।
वही इस बार कावड़ यात्रा पर रेडिकल एलिमेट्स का खतरा मडरा रहा है। केद्रीय गृह मत्रालय ने इसको लेकर सभी राज्यो को एडवाइजरी जारी कर अलर्ट रहने को कहा है। केद्रीय गृह मत्रालय की जारी एडवाइजरी मे सकेत दिए गए है कि विध्वसकारी ताकते कावड़ यात्रा मे व्यवधान डालने के लिए कई तरह की साजिशे रच सकती है। गृह मत्रालय की इस एडवाइजरी के बाद सभी राज्यो के खुफिया तत्र ने पुलिस को भी सतर्क कर दिया है।
केद्रीय गृह मत्रालय ने राज्यो को भेजी अपनी एडवाइजरी मे साफ-साफ लिखा है कि इस बार कावड़ यात्रा के दौरान रेडिकल एलिमेट्स से होने वाले सभावित खतरे से सबसे ज्यादा चौकन्ना रहना है। केद्रीय खुफिया विभाग से हासिल जानकारी के बाद केद्रीय गृह मत्रालय ने यह एडवाइजरी जारी की है।
सुरक्षाबलो को अलर्ट रहने के निर्देश
एडवाइजरी के सभी राज्यो ने भी अपनी पुलिस और उसके स्थानीय सूचना तत्र को अलर्ट कर दिया है। केद्रीय गृह मत्रालय ने एहतियातन किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए अतिरिक्त अर्धसैनिक सुरक्षाबल तैनात किए जाने की सलाह भी दी है। यह सुरक्षाबल स्थानीय पुलिस की मदद के लिए होगा। गृह मत्रालय ने वैसे तो यह दिशा-निर्देश सभी राज्यो को भेजे है, लेकिन उन राज्यो को विशेष तौर पर आगाह किया गया है जहा कावड़ यात्रा का चलन ज्यादा है, इनमे उार प्रदेश, झारखड, उाराखड और मध्य प्रदेश शामिल है।
रेलवे स्टेशनो
पर भी अलर्ट
एडवाइजरी मे इस बार रेलवे स्टेशनो की सुरक्षा भी पुख्ता करने को कहा गया है। एडवाइजरी मे विशेष तौर पर कहा गया है कि ट्रेनो पर भी इस बार असामाजिक तत्वो की नजर पड़ सकती है। ट्रेनो की सुरक्षा वक्त रहते एहतियातन और भी ज्यादा मजबूत करने को कहा गया है। इस अलर्ट से सभी राज्यो के रेलवे सुरक्षाबल भी अलर्ट हो गए है। देश के किसी भी राज्य की सीमा मे ट्रेनो की सुरक्षा का पहला और सीधा जिम्मा रेलवे पुलिस बल का ही होता है।


Share

Check Also

बरेली@ गूगल मैप के भरोसे चलना जानलेवा साबित हुआ,3 युवकों की मौत

Share @ अधूरे पुल से नदी में गिरी कार…बरेली,24 नवम्बर 2024 (ए)। बरेली में जीएसपी …

Leave a Reply