अम्बिकापुर@विभिन्न मांगों को लेकर पेंशनर्स समाज ने दिया एक दिवसीय धरना

Share

अम्बिकापुर,15 जुलाई 2022(घटती-घटना)। छत्तीसगढ़ पेंशनर्स समाज जिला सरगुजा द्वारा अपने विभिन्न मांगों पर शासन द्वारा गंभीरतापूर्वक विचार नहीं करने व उसपर किसी प्रकार के क्रियान्वयन नहीं किये जाने के कारण 15 जुलाई को दोपहरर 12 बजे से 3 बजे तक एक दिवसीय सांकेतिक धरना दिया गया। छत्तीसगढ़ पेंशनर समाज के जिला सरगुजा के कार्यकारी अध्यक्ष हरिशंकर सिंह प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि पेंशनरों की प्रमुख मांग मध्यप्रदेश शासन से पेंशनरी आदेश जारी करने के लिए सहमति लेने की प्रक्रिया समाप्त करने, छठवें वेतनमान के अनुरूप 32 माह का एरियर, सातवें वेतनमान के अनुरूप 27 माह का एरियर भुगतान करने एवं दिनांक 1 जनवरी 2022 से 34 प्रतिशत मंहगाई सहित पेंशन की स्वीकृति के लिए निरंतर मांग पत्र दिया गया है, किन्तु शासन द्वारा उसपर विचार नहीं किया जा रहा है। अतः पेंशनर्स समाज छग द्वारा एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया। यदि शासन द्वारा इसके पश्चात् भी मांगों पर विचार नहीं किया जाता है तो पेंशनर्स समाज आगे अनिश्चित कालीन आन्दोलन के लिए बाध्य होगा, जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी शासन की होगी। पेशनर्स समाज के एकदिवसीय धरना प्रदर्शन को अधिकारी, कर्मचारी फेडरेशन के जिला संयोजक कमलेश सोनी के साथ-साथ विभिन्न शासकीय कर्मचारी संगठनो द्वारा नैतिक समर्थन दिया गया ।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply