महाराजगज, 14 जुलाई 2022। भारत मे मानसून के समय बरसात न हो तो इसके लिए कई प्रकार के टोने-टोटके प्रचलित है. कही मेढक की मेढकी से शादी कराई जाती है तो कही छोटे बच्चो का समूह मुहल्ले बस्ती के हर घर पर जाकर अपने ऊपर पानी का बौछार करवाता है. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो मे महिलाए अपने क्षेत्र के भाजपा विधायक को कीचड़ से नहलाती दिख रही है. महिलाओ ने कीचड़ से नहलाने के बाद कहा कि अब इद्र भगवान खुश होगे और बारिश होगी.
बता दे कि यूपी के महाराजगज जिले मे अधविश्वास के चलते बरसात न होने पर कीचड़ स्नान की परपरा है. जिले मे बारिश न होते देख इसी परपरा का निर्वाह करते हुए नगर के पिपरदेउरा मुहल्ले की महिलाओ ने सदर विधायक जयमगल कन्नौजिया और नगर पालिका अध्यक्ष कृष्ण गोपाल जायसवाल को मगलवार रात कीचड़ से नहला दिया. इसके बाद महिलाओ ने कहा कि अब इद्र भगवान खुश होगे और बारिश होगी.
सदर विधायक जयमगल कन्नौजिया ने भी कहा कि भीषण गर्मी मे सभी लोग परेशान है. बारिश न होने के कारण धान रोपाई नही हो पा रही है. पुरानी परपरा रही है कि कीचड़ से किसी को नहलाने पर इद्र भगवान खुश हो जाएगे और बारिश होगी. इस आयोजन के बाद क्षेत्र मे बारिश होगी. जिससे फसलो को भी फायदा होगा. इस अवसर पर सभासद सिनोद कुमार, गोपाल शर्मा, हरी सिह आदि मौजूद रहे।
Check Also
बरेली@ गूगल मैप के भरोसे चलना जानलेवा साबित हुआ,3 युवकों की मौत
Share @ अधूरे पुल से नदी में गिरी कार…बरेली,24 नवम्बर 2024 (ए)। बरेली में जीएसपी …