वाड्रफ नगर@निकाला गया विशाल कलश यात्रा

Share

वाड्रफ नगर 13 अक्टूबर 2021 (घटती-घटना)। विकासखंड में नवरात्रि के सतमी के दिन दुर्गा पूजा समिति शिव मंदिर के द्वारा विशाल कलश यात्रा निकाली गई उक्त कलश यात्रा आचार्य हरी प्रसाद मिश्र के अगवाई में दुर्गा पूजा पंडाल से प्रारंभ होकर बलंगी रोड के सर्वेश्वरी मंदिर होते हुए बनारस रोड के अजगरा नाले से जल का उठाव कर विशाल कलस यात्रा के साथ मंदिर प्रांगण में समाप्त हुआ उक्त कलश यात्रा में दुर्गा भक्त महिलाएं एवं बच्चियों ने सैकड़ों की संख्या में बढ़-चढ़कर भाग लिया सर्वजनिक दुर्गा पूजा समिति द्वारा कलश यात्रा सतमी के दिन संपन्न कराया गया।


Share

Check Also

जगदलपुर@ बस्तर राजमहल में 107 साल बाद बजेगी शहनाई

Share देशभर से 100 राजघराने बनेंगे बारातीजगदलपुर,19 फरवरी 2025 (ए)। बस्तर राजमहल ऐतिहासिक विवाह समारोह …

Leave a Reply