अम्बिकापुर@ पारसपीपर के पाठशाला में सिर्फ एक ही कमरा, पहली से पांचवी तक के छात्र एक साथ बैठकर करते हैं पढ़ाई

Share


अम्बिकापुर,13 जुलाई 2022(घटती-घटना)। आजाद सेवा संघ छत्तीसगढ़ के प्रदेश सचिव रचित मिश्रा की उपस्थिति में एवं ग्रामीण जिला अध्यक्ष सुभाष चौहान के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं के द्वारा जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर बताया कि गांव में सिर्फ एक प्राथमिक पाठशाला है जिस पाठशाला में एक ही कमरा है। जिसमे पहली से लेकर पांचवी तक एक साथ बैठकर छात्र बैठकर पढ़ते हैं। जिससे छात्रों को कुछ भी समझ नहीं आता है, और सही ढंग से शिक्षक भी छात्रों को नहीं पढ़ा पाते हैं। क्योंकि लगभग 50 से 60 छात्रों को एक साथ अलग-अलग कक्षाओं के छात्रों को साथ में पढ़ाना बहुत ही मुश्किल है। और गांव में तीन कमरों का आधा अधूरा पाठशाला का भवन का निर्माण सालों से रुका हुआ है। ऐसे स्थिति के कारण बहुत अभिभावक अपने बच्चों को पाठशाला भेजना भी बंद कर दिए हैं। क्योंकि एक कमरा होने के कारण छात्रों को कुछ समझी नहीं आता है। ऐसे में छात्र शिक्षा से दूर हो रहे हैं। जिला कलेक्टर के द्वारा हमें आश्वासन दिया गया है कि जल्द से जल्द पाठशाला के रुके हुए भवन का निर्माण शीघ्रता ही चालू कराया जाएगा और पाठशाला में और भी शिक्षकों की नियुक्ति की जाए जिससे छात्रों की सही ढंग से पढ़ाई हो पाएगी। ज्ञापन सौंपने वाले में उपस्थित रहे प्रतीक गुप्ता आनंद पटेल अभिनव चतुर्वेदी रितेश यादव दीपक यादव अंकित गुप्ता अकाश चौहान जयप्रकाश चौहान आदि उपस्थित रहे।


Share

Check Also

अनूपपुर@आज अनूपपुर जिले के प्रवास पर रहेंगे प्रभारी मंत्री दिलीप अहिरवार

Share अनूपपुर,26 अक्टूबर 2024 (घटती-घटना)। राज्य मंत्री मध्य प्रदेश शासन वन पर्यावरण विभाग के मंत्री …

Leave a Reply