अम्बिकापुर@कांग्रेस नेता ने महतारी एक्सप्रेस की ड्राइवर की बेदम पिटाई

Share

अम्बिकापुर, 13 जुलाई 2022(घटती-घटना)। . 102 महतारी एक्सप्रेस के वाहन चालक के साथ कांग्रेस नेता बंटी शर्मा व उनके साथी के द्वारा मारपीट का मामला सामने आया है। बलरामपुर जिले के बरियों निवासी देशकमल जायसवाल पिता रामनगीना 26 वर्ष महतारी एक्सप्रेस का चालक है। मंगलवार को बरियों स्वास्थ्य केंद्र से डिलीवरी के लिए महिला को मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया था। चालक अपने एक सहयोगी विक्रांत केशरी के साथ महतारी एक्सप्रेस में महिला को लेकर शाम 5 बजे मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर पहुंचा। इस दौरान उसने महतारी एक्सप्रेस अस्पताल के सामने संचालित मेडिकल दुकान के सामन ेखड़ी कर दी। यह देख मेडिकल दुकान संचालक व कांग्रेसी नेता बंटी शर्मा भड़क गया और उसे वाहन हटाने कहा। चालक ने वाहन खराब होने के कारण वहां खड़ा करने का हवाला दिया तो बंटी शर्मा ने अपने दुकान के कर्मचारियों के साथ मिलकर लाठी-डंडे व हाथ-मुक्के से उसकी बेदम पिटाई कर दी।
महतारी एक्सप्रेस के चालक की इतनी बेरहमी से पिटाई की गई कि उसकी हालत गंभीर हो गई। उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन उसकी हालत को देखते हुए उसे जीवन ज्योति अस्पताल में भर्ती करना पड़ा। इधर महतारी एक्सप्रेस के सहयोगी विक्रांत केशरी ने घायल चालक की जेब से 10 हजार रुपए व मोबाइल लूटने का भी आरोप मेडिकल संचालक पर लगाया है।
गंभीर रूप से घायल महतारी एक्सप्रेस के चालक ने मामले की रिपोर्ट मणिपुर चौकी में दर्ज कराई है। रिपोर्ट पर पुलिस ने मेडिकल दुकान संचालक व अन्य के खिलाफ 294, 506, 323 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है। इधर बरियों बीएमओ का इस मामले में कहना है कि ंमहतारी एक्सप्रेस के चालक के ऊपर प्राणघातक हमला किया गया है। उसका इलाज जारी है।


Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply