लखनपुर@उचित मूल्य दुकान के खिड़की का रॉड निकाल अज्ञात लोगों ने किया राशन चोरी जांच में जुटी पुलिस

Share

लखनपुर , 13 जुलाई 2022 (घटती-घटना)। थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम माजा के शासकीय उचित मूल्य दुकान में 12 व 13 जुलाई की दरमियानी रात अज्ञात लोगो के द्वारा दुकान के खिड़की का राड निकाल अंदर घुसकर चावल शक्कर चोरी करने का मामला सामने आया है घटना की सूचना उपरांत लखनपुर पुलिस मामले की जांच में जुटी है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक ग्राम माज़ा स्थित शासकीय उचित मूल्य दुकान का संचालन महिला समूह के द्वारा किया जाता है। बीती रात अज्ञात लोगो के द्वारा सोसाइटी के खिड़की से रॉड निकालकर अंदर घुसकर बड़ी मात्रा में चावल की बोरियां व शक्कर निकाली गई हैं। जिसमें से कुछ चावल व शक्कर बोरी की चोरी हुई है। तो वही अज्ञात लोगो के द्वारा लगभग 12 बोरी चावल एक बोरी शक्कर को उचित मूल्य दुकान के पीछे ले जाने के मकसद से रखा गया था।ग्राउंड तरफ सुबह लगभग 6 बजे ग्रामीण युवक घूमने गया हुआ था उसी दौरान उसने देखा कि उचित मूल्य दुकान व स्कूल के पीछे चावल शक्कर बोरी पढ़ा हुआ है। ग्रामीण युवक ने इसकी सूचना ग्राम सरपंच व उपसरपंच जमील को दी। तत्काल ग्राम सरपंच उप सरपंच व स्वयं सहायता समूह की महिलाएं शासकीय उचित मूल्य दुकान के पास पहुंची और देखा कि अज्ञात लोगों के द्वारा खिड़की से राड निकालकर चावल शक्कर की चोरी की गई है तथा कुछ चावल शक्कर की बोरियों को दुकान के पीछे रखा गया है स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने लखनपुर थाना पहुंच घटना की जानकारी पुलिस को दी लखनपुर पुलिस मामले की जांच में जुटी है।


Share

Check Also

कोरबा @राष्ट्र निर्माण में पुलिस की भूमिका विषय पर कोरबा पुलिस द्वारा स्कूल एवं कोलेज मे प्रतियोगिता आयोजित

Share कोरबा 27 अक्टूबर 2024 (घटती-घटना)। पुलिस मुख्यालय से प्राप्त निर्देशानुसार पुलिस स्मृति दिवस (21 …

Leave a Reply