बैकु΄ठपुर @सर्व आदिवासी समाज का हर विकासखण्ड में होगा खुद का सर्व सुविधायुक्त भवन

Share

रवि सिंह-

बैकु΄ठपुर 13 अक्टूबर 2021 (घटती-घटना)। सरगुजा विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष व भरतपुर सोनहत विधायक कमरों की पहल से अब कोरिया जिले के समस्त विकासखण्डों में सर्व आदिवासी समाज का सर्व सुविधाओं से युक्त भवन बन सकेगा और इसके लिए छत्तीसगढ़ शासन ने 40 लाख रुपये की स्वीकृति प्रदान कर दी है। छत्तीसगढ़ प्रदेश की कांग्रेस सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य में निवासरत समस्त समाजों के लिए सामाजिक भवनों की स्वीकृति दी जा रही है। सर्व आदिवासी समाज के लिए विकासखण्ड स्तर पर स्वीकृति के पूर्व 8 अन्य सामाजिक भवनों के लिए 75 लाख की स्वीकृति दी जा चुकी है।
उल्लेखनीय है कि 9 अगस्त को मानस भवन बैकुंठपुर में विश्व आदिवासी दिवस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बतौर उपस्थित सरगुजा विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष गुलाब कमरों ने प्रत्येक विकासखण्ड में सर्व आदिवासी समाज के लिए खुद का सर्व सुविधायुक्त भवन बनेगा इस आशय की घोषणा की थी और भरतपुर सोनहत विधायक के अथक प्रयासों से ही यह स्वीकृति मिल सकी है। छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार ने नवरात्रि पर्व के शुभ अवसर पर यह स्वीकृति प्रदान करते हुए सर्व आदिवासी समाज को एक बहोत बड़ी सौगात दी है।
जिले के विभिन्न विकासखण्डों में सर्व आदिवासी समाज का भवन बन जाने से विभिन्न बैठकों व सामाजिक कार्यों के दौरान भवन कि समस्या अब नहीं होगी। सर्व आदिवासी समाज के लिए भवन स्वीकृति इस प्रकार की गई है जिसमें 10 लाख विकासखण्ड खड़गवां के लिए, 10 लाख मनेंद्रगढ़ के लिए, 10 लाख भरतपुर के लिए वहीं 10 लाख सोनहत के लिए इस प्रकार 4 विकासखण्डों के लिए 40 लाख रुपये की स्वीकृति प्रदान की गई है। समस्त स्वीकृति के लिए सरगुजा विकास प्राधिकरण उपाध्याय गुलाब कमरों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री, क्षेत्रीय सांसद ज्योत्सना महंत के प्रति क्षेत्रवासियों की तरफ से आभार प्रकट किया है।


Share

Check Also

रायपुर,@साय कैबिनेट में सोनी या चंद्राकर?

Share कांग्रेस नेता का बड़ा बयानरायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट …

Leave a Reply