अम्बिकापुर@चोरी कर बाइक बदल-बदल कर घूम रहे थे दो युवक,पुलिस ने किया गिरफ्तार

Share


अम्बिकापुर, 13 जुलाई 2022(घटती-घटना)। सीतापुर थाना क्षेत्र के ग्राम नकना के बादी लड़के नए-नए बाइक बदल कर क्षेत्र में घूम रहे थे। बाइक चोरी की होने के संदेह होने पर पुलिस ने दो युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो बाइक चोरी की निकली। पुलिस ने दोनों युवकों के पास से चोरी की तीन बाइक जब्त की है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है।
जानकारी के अनुसार जिले में बाइक चोरी की लगातार घटनाएं सामने आ रही है। इसे ध्यान में देखते हुए आईजी व एसपी ने सभी थाना व चौकी प्रभारियों को कार्रवाई के सख्त निर्देश दिए हैं। इसी बीच सीतापुर थाना प्रभारी रूपेश नारंग को मुखबिर से जानकारी मिली की क्षेत्र के ग्राम नकना के बादी लड़के नए-नए बाइक बदल कर घूम रहे हैं। चोरी की बाइक होने की संदेह पर पुलिस ने टीम गठित कर संदेहयों के पता तलाश हेतू रवाना किया गया। पुलिस द्वारा घेराबंदी कर संदेहियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। इस दौरान एक युवक मौका देखकर फरार हो गया। इस दौरान हिरासत में लिए गए दोनों संदेहियों से पुलिस द्वारा बाइक ेके संबंध में पूछताछ की गई तो चोरी की बात स्वीकार की। पुलिस ने आरोपी वेद सिंह जुना मंगारी व सांझू बादी उर्फ नान पावले उर्फ नकना सीतापुर गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने इनके कब्जे से तीन बाइक जब्त की है। जो आरोपियों द्वारा सीतापुर रजौटी, अंबिकापुर व लटोरी जिला सूरजपुर से बाइक चोरी करना बताया। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है।


Share

Check Also

रायपुर@ पीएटी पीव्हीपीटी,पीईटी प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए आवेदन 17 से 21 के बीच

Share रायपुर,06अप्रैल 2025 (ए)। व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने शैक्षणिक सत्र 2025 के लिए पी.ए.टी. एवं …

Leave a Reply