नईदिल्ली@अग्निपथ योजना को लेकर मनीष तिवारी के रुख से काग्रेस आलाकमान नाराज

Share


पार्टी से हो सकते है सस्पेड
नईदिल्ली,13 जुलाई 2022। केद्र सरकार की अग्निपथ योजना के लेकर काग्रेस मे बगावत होती दिख रही है. काग्रेस सासद मनीष तिवारी ने केद्र की अग्निपथ योजना को वापस लेने के लिए विपक्ष के ज्ञापन पर हस्ताक्षर करने से इनकार कर दिया था. जिसे लेकर काग्रेस आलाकमान मनीष तिवारी से नाराज बताया जा रहा है. अग्निपथ योजना को लेकर पार्टी के रुख के विपरीत मनीष तिवारी ने खुलकर इस योजना का समर्थन किया है, जिसके कारण काग्रेस के भीतर आक्रोश है.।


Share

Check Also

बेगूसराय@ अपराधियों ने घर में घुसकर लड़की पर फें का तेजाब

Share बेगूसराय,06 अप्रैल 2025 (ए)। बिहार में एक लड़की पर तेजाब से हमला कर अपराधियों …

Leave a Reply