मत्री कवासी बोले-भगवान ने सुन लिया, बस्तर मे बारिश बूढ़ादेव की देन,रमन सिह ने बस्तर को नर्क बना दिया था
रायपुर,12 जुलाई 2022। छाीसगढ़ के बस्तर मे बाढ़ जैसी स्थितियो को लेकर प्रदेश के उद्योग मत्री कवासी लखमा ने बातचीत की. उन्होने कहा कि वे बस्तर का दौरा करेगे. वहा जनता से मुलाकात कर उनका हालचाल जानेगे.
मत्री ने कहा कि भारत मे कई इलाके सूखे के कगार पर, लेकिन बस्तर मे काफी पानी गिर रहा. ये आदिवासियो की देन. “मत्री सत्री पानी को नही जानता” बस्तर मे जगल की वजह से ज्यादा बारिश हो रही है, लेकिन किसी तरह की दुर्घटना ना हो उस पर सरकार की नजर है.
भगवान को फोन लगाने पर मत्री कावासी लखमा ने कहा कि “मैने कहा था कि भगवान को फोन लगाऊगा भगवान ने भी सुन लिया,” हम आदिवासी लोग देवी-देवताओ को मानने वाले पूजा पाठ करने वाले लोग है. बच्चा पैदा नही हुआ, शादी नही होती या बारिश नही हुई तो हम भगवान को मनाते है, भगवान भी सुन लेते है, पानी गिर रहा है. यह बूढ़ादेव की देन है.
डॉ रमन सिह के बयान पर मत्री लखमा ने कहा कि रमन सिह की सरकार थी, तब कोटा मे बाढ़ आया था, वहा के आदिवासियो ने उस समय प्रभारी मत्री केदार कश्यप को पत्थर फेककर मारा था. मै भी गाड़ी मे था मुझे नही मारा गया, उस समय डॉ. रमन सिह सोए हुए थे, इन्होने बस्तर को नर्क बना दिया था. रमन सिह का बाढ़ को लेकर राजनीति नही करनी चाहिए।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …