अनपरा(सोनभद्र)@कोयला लदे ट्रेलर से कुचलकर भाईयो की हुई दर्दनाक मौत

Share


अनपरा(सोनभद्र) ,12 जुलाई 2022। स्थानीय थाना क्षेत्र के बैरपान मे वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग पर सोमवार की देर रात कोयला लदे ट्रेलर (बवस सकमद जतपसमत) से कुचलकर बाइक सवार मौसेरे भाइयो की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। इससे खफा ग्रामीणो ने घटे भर हाइवे जाम रखा। पुलिस ने किसी तरह जाराजगी जता रहे लोगेा को समझा-बुझार शात कराया। मगलवार की सुबह भी मामले मे कड़ी कार्रवाई की माग को लेकर ग्रामीण थाने पर जमे हुए थे। घटना का कारण बैरपान मे भारी वाहनो पर लदे कोयले पर पानी छिड़काव कर कोयला चोरी को बढ़ावा देने तथा हादसे का दावत देने वालो पर कार्रवाई न किए जाने को लेकर सवाल भी उठाए जा रहे है।
बताते है कि बराईडाड़ निवासी गोविदा यादव (18) पुत्र दयाशकर यादव, अनपरा थाना क्षेत्र के ग्राम पचायत बेलवादह अतर्गत कुडाभाटी टोला स्थित ननिहाल आया हुआ था। वहा से वह सोमवार की शाम कुडाभाटी मे ही रहने वाली मौसी के यहा गया और अपने मौसेरे भाई मुकेश यादव (20) पुत्र स्व. राजकुमार यादव के साथ बाइक से बाजार करने के लिए रेणुकूट चला गया। रात साढ़े दस बजे के करीब दोनो घर के लिए वापस हो रहे थे। बताया जाता है कि जैसे ही दोनो बैरपान मे सड़क के दोनो तरफ स्थित पानी छिड़काव प्लाट के करीब पहुचे, वहा से कोयले पर पानी का छिड़काव कराकर रेणुकूट की की तरफ जा रहा ट्रेलर दोनो को कुचलते हुए आगे निकल गया।


Share

Check Also

नई दिल्ली,@ मणिपुर में शांति बहाली की कोशिश में जुटा केंद्र

Share नई दिल्ली,05 अप्रैल 2025 (ए)। मणिपुर में शांति की दिशा में केंद्र सरकार ने …

Leave a Reply