सूरजपुर 12 जुलाई 2022(घटती-घटना)। एनजीटी का उल्लघंन करने वाले रेत से लदे 3 ट्रकों को कोतवाली पुलिस ने पकड़ अग्रिम कार्यवाही के लिए खनिज विभाग को सुपुर्द किया है। दिनांक 11.07.2022 को रात्रि में गश्त के दौरान कोतवाली पुलिस को मुखबीर से सूचना मिला कि रेड़ नदी नमदगिरी चकदईया घाट एल-2 से ट्रकों में अवैध रूप से बालू लोड कर परिवहन किया जा रहा है। जिसकी सूचना से पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू को अवगत कराने पर उन्होंने कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर व एसडीओपी सूरजपुर गीता वाघवानी के मार्गदर्शन में कोतवाली पुलिस ने बाईपास रोड़ में घेराबंदी कर एनजीटी का उल्लघंन करने वाले तीन 14 चक्का ट्रक को रोकवाया। पूछताछ पर वाहन चालकों ने रेत परिवहन संबंधी दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया न ही कोई समाधान कारक जवाब दिए। पुलिस ने रेत से लदे तीनों ट्रकों के विरूद्व अग्रिम कार्यवाही हेतु खनिज विभाग को सुपुर्द कर दिया है। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी सूरजपुर प्रकाश राठौर, एसआई संतोष सिंह, प्रधान आरक्षक संजय राजपूत व आरक्षक कैलाश यादव सक्रिय रहे।
Check Also
रायपुर,@साय कैबिनेट में सोनी या चंद्राकर?
Share कांग्रेस नेता का बड़ा बयानरायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट …