लखनपुर@ग्राम चैनपुर जांच करने पहुंचे खाद्य निरीक्षक

Share

लखनपुर , 12 जुलाई 2022(घटती-घटना)।.केंद्र सरकार के अतिरिक्त चावल के आवंटित होने के बावजूद लखनपुर थाना क्षेत्र व उदयपुर विकासखंड के ग्राम चैनपुर में सोसायटी संचालक के द्वारा सैकड़ों राशन कार्ड हितग्राहियों को अतिरिक्त चावल का वितरण नहीं किया गया था। मीडिया कर्मियों के हस्तक्षेप के बाद ग्राम चैनपुर में सोसायटी संचालक के द्वारा जुलाई माह में आधे अधूरे राशन कार्ड धारियों को अतिरिक्त चावल का वितरण किया गया। अन्य राशन कार्ड हितग्राहियों को अतिरिक्त चावल का वितरण नहीं होने पर अखबार में प्रमुखता से समाचार प्रकाशित किया गया था। समाचार प्रकाशित होने के उपरांत जिला खाद्य अधिकारी रविंद्र सोनी के निर्देश पर उदयपुर खाद्य निरीक्षक सतपाल सिंह 12 जुलाई दिन मंगलवार को ग्राम चैनपुर के शासकीय उचित मूल्य दुकान पहुंचे जहां उन्होंने पांच राशन कार्ड हितग्राहियों से चावल वितरण के संबंध में पूछताछ की जिस पर हितग्राहियों ने अप्रैल माह के अतिरिक्त चावल का जुलाई में वितरण करने की बात कही। ग्राम चैनपुर जांच करने पहुंचे खाद्य निरीक्षक सतपाल सिंह से चर्चा करने पर उनके द्वारा कहा गया कि अप्रैल माह का अतिरिक्त चावल मई में आया हुआ था जिसका सोसायटी संचालक के द्वारा जुलाई माह में वितरण किया गया। टीएल मीटिंग होने के कारण जांच आधा अधूरा किया गया है दूसरे दिन यह जांच पूर्ण कर जांच रिपोर्ट जिला खाद्य अधिकारी रविंद्र सोनी को सौंपा जाएगा। जब मीडियाकर्मियों ने खाद्य निरीक्षक सतपाल सिंह से पूछा कि अप्रैल माह का अतिरिक्त चावल जुलाई माह में वितरण किया गया है जिस पर उन्होंने कहा कि यह पूरी तरीके से गलत है जानकारी अनुसार अप्रैल माह का अतिरिक्त चावल चैनपुर सोसाइटी में मई माह में चावल आया था सोसायटी संचालक के द्वारा मई माह में राशन कार्ड हितग्राहियों को अतिरिक्त चावल का वितरण करना था। परंतु इनके द्वारा जुलाई में अतिरिक्त चावल का वितरण राशन कार्ड हितग्राहियों को किया गया है जो कि गलत है सोसायटी संचालक को मई माह में अतिरिक्त चावल का वितरण हितग्राहियों को करना था।


Share

Check Also

सुकमा@ 4 नक्सलियों ने डाले हथियार

Share सुकमा,04 अप्रैल 2025 (ए)। सुकमा पुलिस को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बस्तर दौरे …

Leave a Reply