अम्बिकापुर@ठेकेदार के साथ मारपीट कर रुपए लूटने के मामले में चार आरोपी गिरफ्तार

Share

दरिमा थाना क्षेत्र के मोहनपुर चौक के पास की घटना

अम्बिकापुर 13 अक्टूबर 2021 (घटती-घटना)। दरिमा थाना क्षेत्र के मोहनपुर के पास मंगलवार की शाम को बाइक सवार चार बदमाशों ने ठेकेदार के साथ मारपीट कर रुपए लूटने की घटना को अंजाम दिया था। ठेकेदार अपने दो साथी के साथ स्कार्पियो से मजदूरों को पेमेंट करने जा रहे थे। दरिमा पुलिस ने इसर मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए चारों बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल दाखिल कर दिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार देवनारायण यादव पिता राम जग यादव अंबिकापुर स्थित बाबूपारा का निवासी है। वह ठेकेदार का काम करता है। पुलिया निर्माण का काम मोहनपुर तालपारा से टपरकेला के बीच घुनघुट्टा नदी पर चल रहा है। 12 अक्टूबर की शाम को 5.30 बजे स्कॉर्पियो से अपने साथी काजू यादव एवं आदित्य सिंह के साथ लेवर का भुगतान करने जा रहा था। रास्ते में मोहनपुर चौक के पास बाइक सवार चार युवकों ने बाइक अड़ाकर रोक लिया और मारपीट कर चार हजार रुपए लूट लिए। इस दौरान आस पास के लोग इकठ्ठा होने लगे तभी बदमाशों ने अपनी बाइक छोड़कर भाग गए। देवनारायण ने घटना की रिपोर्ट दरिमा थाने में दर्ज कराया था। पुलिस ने धारा 341, 294, 506, 323, 392 के तहत अपराध दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुखबिर की सूचना पर आरोपी शाम सागर उर्फ सोरगो पिता सेमाराम नगेसिया उम्र 19 साल बकनकला थाना लुन्ड्रा, सलिन्दर उर्फ खरु पिता स्व. दुईया राम नगसिया उम्र 21 वर्ष गंगापुर चौकी रघुनाथपुर, सुशील कुमार पिता फूलसाय नगेसिया उम्र 22 साल बकनाकला थाना लुन्ड्रा, तमेश्वर उर्फ सैगु पिता सस्तु राम नगेसिया उम्र साल सा थाना लुन्ड्रा जिला सरगुजा को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो सभी ने जुर्म कबुल कर लिया। पुलिस ने इनके पास से लूट के 3 हजार रुपए भी जब्त किए है। पुलिस ने इनके खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है।


Share

Check Also

जशपुर@ मजदूरी के पैसे से सीने पर बनवाया सीएम विष्णुदेव साय का टैटू

Share जशपुर,21 जनवरी 2025 (ए)। कुनकुरी विधानसभा क्षेत्र के नारायणपुर गांव के किसान रामलखन चौहान …

Leave a Reply