बैकुण्ठपुर@साइबर अपराधों के प्रति लोगों को जागरूक करने हेल्पलाइन नंबर और सोशल मीडिया अकांउट संचालित

Share

बैकुण्ठपुर 11 जुलाई 2022(घटती-घटना)। )। साइबर अपराध के प्रति लागों को जागरूक करने के उद्देष्य से शासन द्वारा केन्द्रीय हेल्पलाईन नम्बर 1030 जारी किया गया है साथ ही सोषल मीडिया पर भी आम जन की मदद हेतु सोषल अकांउट संचालित किए जा रहे हैं। जिनमें टिवटर पर cyberdost, फेसबुक पर cyberdostI4c इंस्टाग्राम पर cyberdosti4c एवं टेलीग्राम पर cyberdosti4c चैनल शुरू किया गया है।


Share

Check Also

एमसीबी@मैं झूठ नहीं बोलता, जो बोलता हूं वो करता हूं और काम तेजी से हो रहा है:स्वास्थ्य मंत्री

Share स्वास्थ्य मंत्री ने 151.13 लाख के विकास कार्यों की सौगात और भूमिपूजन।ख्वाबों का शहर …

Leave a Reply