बैकुण्ठपुर@कोरिया में सोमवार की सुबह भूकंप के तीव्र झटके महसूस किए गए

Share

  • जिसकी तीव्रता 4.3 रिएक्टर पर मापी गई है।
  • कोरिया में महसूस हुआ भूकंप के झटके,भूकंप के ये झटके 10 किलोमीटर की गहराई वाले थे।

बैकुण्ठपुर 11 जुलाई 2022(घटती-घटना)। कोरिया जिले में सोमवार की सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए, संभाग मुख्यालय अंबिकापुर से 79 किलोमीटर दूर और कोरिया जिला मुख्यालय बैकुंठपुर से 16 किलोमीटर दूर पश्चिम-उत्तर दिशा में ये झटके महसूस किए गए है, हालांकि गनीमत थी कि भूकंप आने के बाद अब तक किसी बड़े नुकसान या अप्रिय घटना सामने नहीं आयी है, वैसे मौसम वैज्ञानिक इसे साधारण भूकंप की घटना बता रहे है।
सुबह 8:10 पर महसूस किए गए झटके
मौसम विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक आज सुबह 8ः10 मिनट पर बैकुंठपुर से पश्चिम-उत्तर की दिशा में 16 किलोमीटर दूर छींद डाड भूकंप का केंद्र था. जिसका भौगोलिक निर्देशांक 23.26 उत्तरी आकांश और 82.44 पूर्वी देशांतर था. और भूकंप की तीव्रता 4.3 रिएक्टर मापी गई है. जबकि भूकंप के ये झटके 10 किलोमीटर की गहराई वाले थे. मौसम वैज्ञानिक अक्षय मोहन भट्ट ने बताया कि भूकंप की तीव्रता मोडरेट श्रेणी की थी. मतलब भूकंप हल्के उच्च तीव्रता का था. उन्होंने बताया कि इस श्रेणी का भूकंप से आंशिक क्षति का अंदेशा रहता है. जो मिट्टी के बने मकानों को नुकसान पहुंचा सकता है. लेकिन फिलहाल भूकंप वाले इलाके से किसी भी अप्रिय घटना या क्षति की सूचना नहीं आई है।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply