सूरजपुर@शासकीय वाहन चालक संघ ने लाइफ लाइन शिविर में सुबह का नाश्ता के लिए सहयोग किया

Share

सूरजपुर 12 अक्टूबर 2021 (घटती-घटना)। छत्तीसगढ़ प्रदेश शासकीय अर्धशासकीय वाहन चालक एवं यांत्रिकी कर्मचारी संघ ने भारत के पिछड़े इलाकों में लोगों को अस्पतालों से जुड़ी सेवा देने के लिए एक ट्रेन को ही अस्पताल का रूप दे दिया गया है। इस ट्रेन को लाइफ लाइन एक्सप्रेस के नाम से जाना जाता है। पटरी पर चलता फिरता यह अस्पताल देश के लोगों के लिए काफी लाभदायक साबित हो रहा है।आमतौर पर दूसरों की मदद करना जीवन का सबसे बड़ा सुख है, इसलिए लाइफ लाइन शिविर में दूरदराज से आए गरीब तबके के सहित जिला संभाग एवं अन्यत्र राज्य के लोग इलाज कराने पहुंच रहे हैं। चल रहे लाइफ लाइन एक्सप्रेस शिविर में शासकीय वाहन चालक संघ ने मरीजो व उनके परिजनों को सुबह का नाश्ता हेतु जिला अध्यक्ष रमेश राजवाड़े के नेतृत्व में शंकर रजक खाद्य विभाग,रमेश राजवाड़े जनसंपर्क विभाग,नरेंद्र गुप्ता कृषि विभाग, रोहित यादव एसडीएम भैयाथान, अनुप खाखा राजस्व विभाग, कृपाल सिंह तहसील सूरजपुर,संतोष सिंह जिला पंचायत, सुनील कुमार सिंह राजस्व विभाग,महेंद्र कुमार देवांगन खनिज विभाग,रथिन हालदार सर्वशिक्षा अभियान, देवनंदन सिंह एसडीएम सूरजपुर ,पंकज सिंह राजस्व विभाग,परमेश्वर देवांगन राजस्व विभाग ,विजय देवांगन जिला पंचायत,रिंकु जनपद भैयाथान,मुकेश साहू राजस्व विभाग, सलीम किंडो पीएचई विभाग, विजय यादव महिला एवं बाल विकास, सुनील हितकर राजस्व विभाग, भोला राजवाड़े जिला पंचायत, रविंद्र तिवारी वन विभाग एवं अन्य साथियों के द्वारा सहयोग रहा।


Share

Check Also

मनेन्द्रगढ़@होटल हसदेव इन के संचालक ने मंत्री के पीए से हस्तक्षेप करा अतिक्रमण हटाने दो दिन का समय मांगा पर हटाया नहीं

Share होटल हसदेव इन अतिक्रमण मामला,गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने प्रशासन पर निष्कि्रयता का लगाया आरोप …

Leave a Reply